Home > IPL 2022: अब तक सबसे ज्यादा रन, विकेट और छक्के किसके हैं? देखें टॉप 5
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

IPL 2022: अब तक सबसे ज्यादा रन, विकेट और छक्के किसके हैं? देखें टॉप 5

  • ईशान किशन अभी आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप होल्डर हैं. 
  • सबसे ज्यादा विकेट KKR के उमेश यादव के नाम हैं. 
  • सबसे ज्यादा छक्के KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने लगाए हैं. 

Written by:Akashdeep
Published: April 05, 2022 03:25:30 Mumbai, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. कुछ टीमों ने अपने तीन तो कुछ ने दो मुकाबले खेल लिए हैं. आइए जान लेते हैं कि कौन से बल्लेबाज ने अब तक सबसे ज्यादा रन (Orange Cap) बनाए हैं और छक्के लगाए हैं. साथ ही किस गेंदबाज ने अब तक सर्वाधिक विकेट (Purple Cap) चटकाए हैं. 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज (IPL 2022 Orange Cap)

ईशान किशन 

मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन अभी तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. किशन ने दो मैच में 135.00 की औसत और 148.35 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं. 

जॉस बटलर 

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर ने भी दो मैच में 135 रन बनाए हैं. उनका औसत 67.50 और स्ट्राइक रेट 140.62 का रहा है. 

दीपक हूडा 

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज दीपक ने तीन मैच में 39.67 की औसत और 145.12 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए हैं. 

शिवम दूबे 

चेन्नई सुपर किंग्स के नए रिक्रूट शिवम दूबे ने अब तक तीन मैच में 36.33 की औसत और 165.15 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए हैं. 

केएल राहुल 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हर सीजन की तरह इस बार भी रन बनाने के मामले में पीछे नहीं हैं. अब तक तीन मुकाबलों में वो 36 की औसत और 140.26 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बना चुके हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: पिछले 4 मैच में खेल बदल गया, वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए

सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 गेंदबाज (IPL 2022 Purple Cap)

उमेश यादव 

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव अब तक तीन मैच में 7.38 की औसत से 8 विकेट चटका चुके हैं.  

आवेश खान 

लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश ने अब तक तीन मैच में 13.57 की औसत से 7 विकेट चटकाए हैं. 

राहुल चाहर

पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर ने अभी तक तीन मैच में 10.00 की औसत से 6 सफलताएं हासिल की हैं. 

युजवेंद्र चहल 

राजस्थान रायल्स के लेग स्पिनर चहल ने दो मैच में 9.60 की औसत से पांच विकेट हासिल किए हैं. 

मोहम्मद शमी 

गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने दो मैच में 11 की औसत से 5 विकेट हासिल किए हैं.  

यह भी पढ़ेंः KL Rahul अर्धशतक जड़ कर दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों की इस लिस्ट में हुए शामिल

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

आंद्रे रसेल (KKR)

3 मैच में 11 छक्के 

जॉस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

2 मैच में 8 छक्के 

लियाम लिविंगस्टोन (पंजाब किंग्स)

3 मैच में 8 छक्के

संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

2 मैच में 8 छक्के

भानुका राजपक्षा (पंजाब किंग्स)

3 मैच में 8 छक्के

यह भी पढ़ेंः बाबर आजम 91 की औसत से बना रहे हैं रन, हर चौथे वनडे में शतक, विराट भी छूटे पीछे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved