Home > IPL 2022: वर्ल्ड कप खेलने वाले इस तेज गेंदबाज की तकदीर खराब, बने नेट बॉलर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

IPL 2022: वर्ल्ड कप खेलने वाले इस तेज गेंदबाज की तकदीर खराब, बने नेट बॉलर

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है. इस बार आईपीएल से अनेक चौंकाने वाली खबरें सामने आई. हाल ही में वर्ल्ड कप खेलने वाले एक तेज गेंदबाज को नेट बाॅलर के तौर पर शामिल किया गया है. जानिए उनके बारे में.

Written by:Vishal
Published: March 20, 2022 10:21:58 New Delhi, Delhi, India

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 29 मई को होगा. इस बार आईपीएल (IPL) से अनेक चौंकाने वाली खबरें सामने आई. पहले तो मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिला अब एक और खबर ये सामने आ रही है कि वर्ल्ड कप खेल चुके तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है. मोहित इस बार आईपीएल में नेट बॉलर के तौर पर काम करते दिखाई देंगे. ये बात उनके फैंस के गले नहीं उतर रही.

यह भी पढ़ें: बेहद स्टाइलिश हैं Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh, आप भी देखें फोटोज

गुजरात टाइटंस में नेट बाॅलर रहेंगे मोहित शर्मा

बता दें कि इस बार आईपीएल में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और गुजरात शामिल हुई हैं. इनमें से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मोहित शर्मा को अपनी टीम के लिए बतौर नेट बाॅलर रखा है. मोहित शर्मा इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में शामिल हुए थे. उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई थी परंतु मोहित को कोई खरीददार नहीं मिला. ऐसे में अब गुजरात टीम ने उन्हें बतौर नेट बाॅलर साइन कर लिया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: CSK की बढ़ी चिंता, मोइन अली को भारत आने में हो सकती है देरी

2014 आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के अलावा लुकमान मेरीवाला और बरिंदर सरन भी गुजरात टाइटंस में बतौर नेट बॉलर जुड़े हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें मोहित शर्मा आईपीएल के स्टार प्लेयर रहे हैं. साल 2014 में उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की थी. उस सीजन में मोहित ने सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके थे. उस समय मोहित चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे. मोहित ने चेन्नई के अलावा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी क्रिकेट खेली है. मोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 26 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 31 और टी-20 में 6 विकेट झटके. अगर आईपीएल की बात करें तो मोहित ने कुल 86 मैच खेले जिसमें उन्होंने 92 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें: इन 5 बल्लेबाजों के नाम है सर्वाधिक बार रन आउट होने का रिकॉर्ड, दूसरे-तीसरे पर भारतीय दिग्गज

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved