भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे खिलाड़ी है. जिन्होंने शानदार प्रर्दशन कर दुनिया में बहुत नाम कमाया है. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कौशल को देखकर बड़े से बड़े गेंदबाज भी खौफ खाते हैं. टीम इंडिया के बहुत खिलाड़ियों ने मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम का नाम रोशन किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सुरेश रैना, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के दौड़ने के कौशल को पूरा विश्व जानता है. क्रिकेट जगत में कई ऐसे भी बल्लेबाज है. जो सबसे अधिक बार रन आउट हुए है. वहीं, इस लिस्ट में दो महान भारतीय भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: IPL में ‘अनसोल्ड’ एरॉन फिंच की वापसी, इस टीम में एलेक्स हेल्स की जगह लेंगे 

1.स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में स्टीव वॉ बढ़िया बल्लेबाजी की वजह से पूरे विश्व में जाने जाते है. स्टीव वॉ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार रन आउट हुए है. वह 104 बार रन आउट हुए है.

यह भी पढ़ें: Shane Warne के ताबूत को देख मां हुईं भावुक, जानें किस दिन होगी अंतिम विदाई

2.राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट का वो सितारा हैं. जिन्होंने क्रिकेट जगत को अपना कायल बनाया. फैंस ही नहीं, आलोचक भी उनकी सराहना करते हैं. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने थे. ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ शानदार खिलाड़ी के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान के तौर पर भी जाने जाते हैं. अगर राहुल एक बार क्रीज पर जम गए तो किसी भी गेंदबाज को उन्हें आउट करना बहुत ही मुश्किल काम माना जाता था. आपको जानकारी के लिए बता दें कि राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 101 बार आउट हुए हैं. राहुल द्रविड़ तेज दौड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शुमार हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित ने इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की उड़ाई नींद, जानें वजह

3.सचिन तेंदुलकर

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सारे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. वह हमेशा से ही विकेट के बीच बहुत ही अच्छी दौड़ लगाते थे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए है। उनकी बिटवीन द विकेट दौड़ बहुत ही तेज मानी जाती थी.

यह भी पढ़ें: WC 2011 फाइनल खेलने वाले 10 भारतीयों ने लिया संन्यास, अब बचे सिर्फ ये

4.इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने टीम के लिए ढेरों रन बनाए हैं. वह बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल इकलौता बल्लेबाज है. इंजमाम उल हक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 92 बार रन आउट हुए हैं.

5.महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने मैच में शानदार प्रर्दशन कर दुनिया में खूब नाम कमाया है.उनकी के लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. महेला जयवर्धने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटमें 95 बार रन आउट हुए है.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका को लगा डबल झटका, फॉर्म में चल रहे 2 खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर