Home > IPL 2022 SRH vs GT: ये होगी हैदराबाद और गुजरात की प्लेइंग XI
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

IPL 2022 SRH vs GT: ये होगी हैदराबाद और गुजरात की प्लेइंग XI

  • आईपीएल 2022 के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से.
  • गुजरात टाइटंस की टीम अब तक आईपीएल 2022 में एक भी मैच नहीं हारी है. 
  • सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक जीत मिली है.

Written by:Akashdeep
Published: April 11, 2022 05:40:04 Mumbai, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच है. ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 11 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है. उसने तीन मुकाबले खेले हैं और सभी जीते हैं. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक जीत मिली है. 

गुजरात टाइटंस का ये पहला आईपीएल है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये आईपीएल का पहला मैच होगा. जहां गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में है, वहीं हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं.  

इस मैच के लिए गुजरात टाइटंस के प्लेइंग XI में बदलाव की बात करें तो वह विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड की जगह अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज को टीम में जगह दे सकते हैं. रहमानुल्ला गुरबाज भी एक विकेटकीपर हैं और ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं.

गुजरात टाइटंस संभावित Playing XI: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड/रहमानुल्ला गुरबाज (डब्ल्यूके), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खानलॉकी फर्ग्यूसनमोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे. 

यह भी पढ़ें: 62, 99, 66, 82 और 51 रन: KKR पर ‘काल’ बनकर टूटता है DC का ये बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वह एक बदलाव अपनी तेज गेंदबाजी यूनिट में कर सकते हैं. उमरान मलिक ने अब तक अपनी गति से सभी को प्रभावित जरूर किया है, लेकिन उनकी लाइन लेंथ उतनी अच्छी नहीं रही है. जिसके चलते वह आईपीएल 2022 में अभी तक ख़ास सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. उनकी जगह टीम तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी या स्पिनर श्रेयस गोपाल को मौका दे सकती है.  

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित Playing XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: स्पॉट हुई एक और Mystery Girl, लोगों ने इंस्टाग्राम पर खोज निकाला

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved