Home > जानें क्यों और कब हुई थी International Olympic Day की शुरुआत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

जानें क्यों और कब हुई थी International Olympic Day की शुरुआत

  • 23 जून को मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
  • 23 जून 1948 को हुई थी ओलंपिक दिवस मनाने की शुरुआत
  • 2022 की थीम है - 'एक साथ, एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए'

Written by:Muskan
Published: June 23, 2022 02:25:01 New Delhi, Delhi, India

आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day)  मनाया जा रहा है. ओलंपिक चार साल में एक बार आयोजित होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है और इसमें 200 से ज्यादा देश हिस्सा लेते हैं.

कैसे हुई थी ओलंपिक की शुरुआत –

वैसे तो 23 जून को ओलंपिक की शुरुआत होना माना जाता है लेकिन ओलंपिक खेलों की शुरुआत इसके कई सालों पहले ही हो गई थी. ओलंपिक खेलों की शुरुआत करीब 2796 साल पहले ग्रीस में जीयस के पुत्र हेराकल्स ने की थी. प्राचीन ओलंपिक खेल 776 ईसा पूर्व से सन 393 तक हर चार वर्ष में एक बार आयोजित होते थे. बाद में किन्हीं कारणों से रोमन सम्राट थ्योडॉसियस ने ओलंपिक खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया. 23 जून, 1894 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic committee) की स्थापना के बाद नए रूप में 1896 से आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू हुआ जो कि आज तक चल रहा है.

 यह भी पढ़े: राष्ट्रमंडल खेल 2022 किस देश में आयोजित किए जाएंगे

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का इतिहास

23 जून को ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) के रूप में मनाने की शुरुआत साल 1948 में हुई. 23 जून 1948 को दुनियाभर में पहली बार ओलंपिक दिवस मनाया गया था. सबसे पहले पुर्तगाल, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, कनाडा, स्वीटजरलैंड, उरूग्वे, ग्रेट ब्रिटेन, बेल्जियम व वेनेजुएला में ओलंपिक दिवस का आयोजन किया गया, जिसके बाद हर साल 23 जून यह दिन पूरे विश्व में मनाया जाने लगा.

यह भी पढ़े: पाक क्रिकेटर शोएब ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस, जानें वजह 

यह भी पढ़े: ICC T20 Ranking: जानें किन भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग, कौन टॉप पर

 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का महत्व 

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व के हर कोने में ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना है. किसी भी उम्र, लिंग, जाति या धर्म को परे रखकर खेलों में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना ही इसका मकसद है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अनुसार, ओलंपिक दिवस तीन स्तंभों पर आधारित है – हिलो, सीखो और खोजो.

राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) द्वारा पिछले 2 दशकों से 150 देशों में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर ओलंपिक दिवस दौड़ (Olympic Day Run) का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: इस भारतीय बॉलर ने करियर में नहीं फेंकी एक भी No Ball, नाम सुन लगेगा झटका!

ओलंपिक दिवस 2022 की थीम 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (Theme for Olympic Day) पर हर साल एक थीम निर्धारित की जाती है. इस बार की थीम है – “एक साथ, एक शांतिपूर्ण विश्व.”(Together, For a Peaceful World) आज के दिन और इस थीम के लिए सोशल ट्रेड मीडिया हैशटैग तैयार किया गया है- #MoveForPeace और #OlympicDay. आप भी सोशल मीडिया पर यें हैशटैग लगाकर ओलंपिक दिवस से जुड़ा कोई भी फोटो या विचार साझा कर सकते है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved