Home > ODI World Cup 2023 में 8वीं जीत के साथ इंडिया का विजय रथ जारी, साउथ अफ्रीका को भारतीय गेंदबाजों ने किया 83 पर ढेर
opoyicentral
Opoyi Cricket

6 months ago .New Delhi, India

ODI World Cup 2023 में 8वीं जीत के साथ इंडिया का विजय रथ जारी, साउथ अफ्रीका को भारतीय गेंदबाजों ने किया 83 पर ढेर

टीम इंडिया. (फोटो साभार: Twitter)

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीक को 243 रन से हराया टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 83 पर साउथ अफ्रीका को ढेर कर दिया कोहली के शतक के साथ रविंद्र जडेजा का 5 विकेट का रिकॉर्ड

Written by:Sandip
Published: November 05, 2023 08:52:42 New Delhi, India

ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार 8वें मैच में जीत हासिल कर विजय रथ को जारी रखा है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को करारा शिकस्त दिया है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका 327 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 83 पर ही पूरी टीम को ढेर कर दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ODI World Cup 2023 के प्वाइंट टेबल पर नंबर वन का स्थान पक्का कर लिया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच टीम इंडिया के लिए काफी शानदार था. जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना वनडे वर्ल्ड कप में अपना चौथा शतक जड़ दिया. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में 49वां शतक जड़ सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli के 49वें शतक पर सचिन तेंदुलकर के रिएक्शन ने दिल जीत लिया, जानें अनुष्का ने क्या कहा

ODI World Cup 2023 में रविंद्र जडेजा ने भी बनाया रिकॉर्ड

भारतीय गेंदबाजी इस वर्ल्ड कप जबरदस्त दिख रही है. हर मैच में गेंदबाजी सामने वाली टीमों पर कहर बरपा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट हासिल किये. इसके साथ ही जडेजा वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. जेडजा भारतीय टीम की ओर से दूसरे स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने 5 विकेट हासिल किये हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 5 विकेट हासिल किये थे. जडेजा ने इस टूर्नामेंट में अब तक 14 विकेट हासिल कर लिये हैं.

वहीं, इस मैच में मोहम्मद शमी एक बार फिर अपने गेंद से 2 विकेट चटकाये. इसके साथ ही शमी ने टूर्नामेंट में 16 विकेट पूरे कर लिये है. शमी ने ये कारनामा महज 4 मैचों में कर दिखाया है. जल्द ही वह टॉप पर पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli के शतकों का रिकॉर्ड जान लीजिए, किस देश के खिलाफ कितने शतक

IND vs SA मैच का हाल

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बना डाले. रोहित शर्मा ने 40 रन, शुभमन ने 23 रन, विराट ने नाबाद 101 रन, श्रेयस ने 77 रन, केएल राहुल ने 8 रन, सूर्या ने 22 रन और रविंद्र जेडजा ने नाबाद 29 रन बनाए.

वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 327 का लक्ष्य पीछा करने उतरी तो खराब शुरुआत रही, हर मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक महज 5 रन पर आउट हो गए. जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा महज 11 पर पवेलिय़न लौट गए. वहीं, कोई बल्लेबाज 20 रन से भी ज्यादा नहीं बना सकी. डुसेन ने 13 रन, मार्करम ने 9 रन, क्लासेन ने 1 रन, डेविड मिलर 11 रन, मार्को जेयसन 14 रन, केशव महराज 7 रन, रबाडा 6 रन, लुंगी 0 रन, शमसी 4 रन. इस तरह से 83 रन पर साउथ अफ्रीका की टीम ढेर हो गई.

भारतीय गेंदबाजों की ओर से आज बुमराह को सफलता नहीं मिली. वहीं, जडेजा को 5 विकेट, शमी को 2 विकेट, कुलदीप को 2 विकेट और सिराज को 1 विकेट हासिल हुआ.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved