Home > टोक्यो ओ​लंपिक में भारतीय उम्मीदों को करारा झटका, हिमा दास क्वालिफाई करने से पहले चोटिल हुईं
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

टोक्यो ओ​लंपिक में भारतीय उम्मीदों को करारा झटका, हिमा दास क्वालिफाई करने से पहले चोटिल हुईं

  • भारत की महिला फर्राटा धाविका हिमा दास चोटिल हो गई हैं. 
  •  100 मीटर दौड़ के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हुईं चोटिल .
  • ओलंपिक के 100 मीटर महिला रिले टीम की क्वालीफिकेशन को एक बड़ा झटका.

Written by:Madhav
Published: June 26, 2021 10:10:33 New Delhi, Delhi, India

भारत की महिला फर्राटा धाविका हिमा दास ओलंपिक
में भारत की तरफ से क्वालीफाई होने से पहले ही चोटिल हो गई हैं, जिससे उनका भारत
के लिए टोक्यो ओलंपिक में प्रति​निधत्व करने का सपना टूट सकता है. हिमा पटियाला में
राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को 100 मीटर दौड़ के दौरान
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गई हैं. हालांकि अभी तक उनकी चोट की
गंभीरता का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से UAE में खेला जाएगा, 14 नवंबर को होगा फाइनल

हिमा के चोटिल होने की खबर भारतीय एथलेटिक्स
महासंघ (एएफआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी, एएफआई ने बताया, “हमें उम्मीद है कि हिमा दास जिन्हें आज सुबह
अंतर-राज्यीय मीट में 100 मीटर हीट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोट
लगी है, हम उम्मीद करते हैं हिमा दास जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.”

चोटिल होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हिमा टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो जाएंगी. वह फिलहाल भारत की तरफ से इन खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं हैं, साथ ही तीसरे हीट में
उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 12.01 सेकेंड में पूरी करके तीसरे स्थान पर रही थी. जिसके
बाद उन्होंने शनिवार शाम को होने वाले फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया था. लेकिन वह पार्टिसिपेट कर पाएंगी या नहीं ये कन्फर्म नहीं है.  

ये भी पढ़ें: पिछली 7 पारी में सिर्फ 83 रन: इस भारतीय बल्लेबाज के लिए उल्टी गिनती शुरू

अगर फर्राटा धावक हिमा की चोट गंभीर हुई तो
टोक्यो खेलों के लिए चार गुणा 100 मीटर महिला रिले
टीम की क्वालीफिकेशन के लिए यह एक काफी बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि हिमा इसकी एक
महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जिसमें दुती चंद, धनलक्ष्मी और अर्चना सुसींद्रन भी शामिल हैं. हिमा अगर रिले टीम में
जगह बनाने में नाकामयाब रहती हैं, तो उनके टोक्यो जाने की संभावना काफी कम हो
जाएगी.  हालांकि असम की रहने वाली हिमा ओलंपिक खेलों में 200 मीटर स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास
कर रही हैं. भारत की इस दिग्गज धाविका ने  एशियाई खेलों में धमाल मचाया
था.

ये भी पढ़ें: संजय मांजरेकर ने इन्हें बताया WTC Final में हार का कारण, आप जानते हैं किसे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved