Home > INDA vs NZA: शार्दुल ठाकुर की तूफानी फिफ्टी, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने भी जड़ा अर्धशतक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Chennai, Tamil Nadu, India

INDA vs NZA: शार्दुल ठाकुर की तूफानी फिफ्टी, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने भी जड़ा अर्धशतक

  • भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के अर्धशतकों की बदौलत 284 रन बनाए. 
  • शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. 
  • इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 154.55 का था.

Written by:Akashdeep
Published: September 27, 2022 10:01:48 Chennai, Tamil Nadu, India

India A vs New Zealand A, 3rd unofficial ODI; इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच अभी तीन मैच की अनाधिकारिक ODI सीरीज खेली जा रही है. इंडिया ए ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्ज़ा जमा लिया है. 27 सितंबर को चेन्नई में खेले जा रहे तीसरे अनाधिकारिक ODI में भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर, कप्तान संजू सैमसन और तिलक वर्मा के अर्धशतकों की बदौलत 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल में कौन है T20I का बेहतर ओपनर? देखें आंकड़े

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने 39 और राहुल त्रिपाठी ने 18 रन की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद नंबर तीन पर आए संजू सैमसन ने 68 गेंदों में 54 और तिलक वर्मा ने 62 गेंद में 50 रन की पारी खेली. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद भारत ने सरकार भरत (9), ऋषि धवन (34), राज बावा (4) के विकेट सस्ते में गंवा दिए.   

यह भी पढ़ें: Most runs for India: विराट कोहली ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ा, अब बस तेंदुलकर से पीछे

शार्दुल ने खेली तूफानी पारी 

भारतीय टीम ने 206 के स्कोर ओर 6 विकेट गंवा दिए थे. तभी दाएं के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 154.55 का था. शार्दुल की इस तूफानी पारी की बदौलत भारत 28 रन के अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup जीतने वाली टीमों की पूरी लिस्ट यहां देखें, 2007 से 2022 तक

न्यूजीलैंड ए के लिए जैकब डफी, मैथ्यू फिशर और माइकल रिपन ने दो-दो विकेट चटकाए. जो वॉल्कर और रचिन रवींद्र ने एक-एक सफलता हासिल की. 

बता दें कि तीन मैच की सीरीज पर भारत 2-0 से कब्ज़ा पहले ही जमा चुका है. भारतीय टीम ने पहला अनाधिकारिक ODI 7 विकेट से जीता था. वहीं, दूसरा ODI उसने 4 विकेट से जीता था. उससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज पर इंडिया ए ने ही कब्ज़ा जमाया था. टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे, जबकि तीसरा मैच भारतीय टीम ने जीता था. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved