Home > IND vs SA 3rd ODI: कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट, साउथ अफ्रीका 99 रन पर ऑलआउट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

IND vs SA 3rd ODI: कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट, साउथ अफ्रीका 99 रन पर ऑलआउट

कुलदीप यादव की गेंदबाजी (फोटोः Twitter)

  • भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे ODI में महज 99 रन पर ऑलआउट कर दिया.
  • चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए.
  • वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट झटके.

Written by:Akashdeep
Published: October 11, 2022 10:55:06 New Delhi, Delhi, India

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को तीसरे ODI (3rd ODI) में महज 99 रन पर ऑलआउट कर दिया. दिल्ली में खेले जा इस मुकाबले में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. 

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने सीरीज के तीसरे मैच में तीसरा कप्तान उतारा. टेम्बा बावुमा और केशव महाराज के बाद डेविड मिलर के लिए उतरे. साउथ अफ्रीका ने मार्को जेनसेन, एंडिले फेहलुकवेओ और लुंगी एनगिडी को प्लेइंग XI में शामिल किया है. वेन पार्नेल, केशव महाराज और कगिसो रबाडा बाहर हुए हैं. भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी. 

यह भी पढ़ें: IND vs WA XI Scorecard: भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया, अर्शदीप-सूर्यकुमार चमके

साउथ अफ्रीका को पहला झटका वाशिंगटन सुन्दर ने दिया. 7 रन के स्कोर सुन्दर ने क्विंटन डी कॉक को कैच आउट कराया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 25 और 26 रन के स्कोर पर जानेमन मलान और रीजा हेंड्रिक्स को चलता किया. इसके बाद शाहबाज़ अहमद ने एडन मार्करम को चलता किया. सुंदर ने कप्तान डेविड मिलर को आउट किया. हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. उनको उनको शाहबाज ने क्लीन बोल्ड किया. नीचे के चार बल्लेबाजों को कुलदीप यादव ने आउट किया. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: कपिल देव ने डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारी का उड़ाया मजाक, सुनने वालों ने लगाए ठहाके

कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. सुन्दर ने 15 रन देकर दो, सिराज ने 17 रन देकर दो और शाहबाज ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए. आवेश खान ने बिना किसी सफलता के 5 ओवर में 8 रन दिए. 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI 

टीम इंडिया प्लेइंग XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित-विराट भी

साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI:  जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved