Home > IND vs ENG 5th Test: इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Birmingham, UK

IND vs ENG 5th Test: इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया

  • पांचवां टेस्ट मुकाबला एक जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है.
  • भारतीय टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त. 
  • अश्विन और जडेजा में से किसी एक को मिलेगा मौका.   

Written by:Akashdeep
Published: June 24, 2022 10:11:53 Birmingham, UK

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज पिछले साल कोविड-19 के चलते पूरी नहीं हो पाई थी. भारतीय खेमे में कोरोना वायरस के मामले पाए जाने के चलते पांचवें टेस्ट को पोस्टपोन कर दिया गया था. अब ये पांचवां टेस्ट मुकाबला एक जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है. बता दें कि भारतीय टीम ने ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिना खाता खोले आउट हुए पुजारा, शमी ने बोल्ड किया, फिर माफी मांगी

2021 में खेली गई सीरीज के 4 मैच में हिस्सा लेने वाला एक मुख्य खिलाड़ी इस पांचवें टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं है. उपकप्तान रहे अजिंक्य रहाणे को इस दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. इसके चलते पांचवें टेस्ट की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव तो तय हैं. 

अजिंक्य रहाणे की जगह नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी में से एक बल्लेबाज खेलता नजर आ सकता है. इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन पर रवींद्र जडेजा को एक बार फिर तरजीह मिल सकती है. क्योंकि अश्विन प्रैक्टिस मैच का भी हिस्सा नहीं हैं. साथ ही टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का उतरना तय है.  

यह भी पढ़ें: ये 5 दिग्गज क्रिकेटर संन्यास के बाद हो गए गरीब, पहले थे करोड़ों के मालिक

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.  

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ‘काला जादू’ करा रखा है!

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, श्रीकर भरत, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा.  

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved