Home > IND vs AUS 2nd ODI Pitch Report: विशाखापत्तनम की पिच दिखाएगी कमाल, जानिए पिच रिपोर्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

IND vs AUS 2nd ODI Pitch Report: विशाखापत्तनम की पिच दिखाएगी कमाल, जानिए पिच रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. (फोटो साभार: Twitter @cricketcomau)

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.

  • सीरीज का दूसरा मैच रविवार 19 मार्च को विशाखापत्तनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाना है.

  • विशाखापट्टनम के मौसम की बात करें तो मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 18, 2023 05:30:29 New Delhi

IND vs AUS 2nd ODI Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुक्रवार 17 मार्च को वानखेड़े मैदान पर खेले गए पहले मैच में भारत ने आसानी से मैच जीत लिया और राजीवेंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का दूसरा मैच रविवार 19 मार्च को विशाखापत्तनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, इस साल भारतीय टीम ने अब तक लगातार सात वनडे जीते हैं. लेकिन इन सबके बीच मौसम की पूर्वानुमान ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में अगर बारिश हो जाती है तो मैच में खलल पड़ सकता है. आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है विशाखापत्तनम का पिच.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd ODI Weather Report: दूसरे मैच पर बारिश का साया, देखें मौसम की रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 2nd ODI Pitch Report)

विशाखापत्तनम तीन साल के लंबे अंतराल के बाद वनडे की मेजबानी करने जा रहा है. आखिरी वनडे मैच इसी मैदान पर दिसंबर 2019 में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम का विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है, लेकिन इसने पिछले कुछ वर्षों में स्पिनरों की भी मदद की है. कुल मिलाकर, इस स्थल की पिच एक बार फिर उन बल्लेबाजों का पक्ष लेगी जो वनडे में 6.04 रन प्रति ओवर की औसत से रन बनाने में सफल रहे हैं. विशाखापत्तनम में ओस भी अहम भूमिका निभा सकती है. इसलिए यहां कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: Most Hat-Trick In IPL History: इस गेंदबाज ने IPL में ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, लिस्ट में शामिल हैं अजीबोगरीब नाम

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved