Home > ICC T20 Rankings में सूर्यकुमार यादव ने टॉप-5 में ली एंट्री, बाबर आजम को पछाड़ा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ICC T20 Rankings में सूर्यकुमार यादव ने टॉप-5 में ली एंट्री, बाबर आजम को पछाड़ा

ICC की तरफ से बुधवार (12 अक्टूबर) को टी20 रैंकिंग जारी कर दी गई है. फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ICC की नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 13, 2022 05:25:51 New Delhi, Delhi, India

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से बुधवार (12 अक्टूबर) को टी20 रैंकिंग जारी कर दी गई है. ये रैंकिंग प्लेयर्स के हालिया प्रदर्शन पर आधारित होती है. फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ICC की नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (T20 Rankings) में बल्लेबाजों में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने लंबी छलांग लगाई. वह बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से पीछे हैं. सूर्यकुमार के 838 अंक हैं.

यह भी पढ़ें: T20 WC से पहले England ने धरा रौद्र रूप, Australia को उसी के घर में रौंदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड में चल रही T20I त्रिकोणीय श्रृंखला में अग्रणी रन बनाने वाले Devon Conway प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद टॉप 5 में धमाकेदार एंट्री ली. इसके लिए दो डेवोन कॉनवे ने दो स्थानों की छलांग लगाई. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 70 और पाकिस्तान के खिलाफ एक और नाबाद 49 रन बनाकर डेविड मलान और एरोन फिंच को पीछे छोड़ा. इसके साथ ही उन्होंने 760 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पांच में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: वो भारतीय स्टार खिलाड़ी जिसने खेले सिर्फ 10 टेस्ट मैच, इस मामले में डॉन ब्रैडमैन को दी थी कड़ी टक्कर

टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव एकमात्र भारतीय

सूर्यकुमार टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और अनुभवी विराट कोहली क्रमश: 13वें और 14वें पायदान पर हैं वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 16वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: Kishore Kumar के बंगले में खुला Virat Kohli का रेस्टोरेंट, देखें मजेदार वीडियो

वनडे रैकिंग

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराने के बाद शिखर धवन को रैंकिंग में छह स्थान का नुकसान हुआ है. वह 17वें स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा हैं. कोहली सातवें और रोहित आठवें स्थान पर हैं. श्रेयस अय्यर (33) और संजू सैमसन (93) ने बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved