Home > ‘अगर भारत Asia Cup के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो हम भी…’, रमीज राजा ने BCCI को धमकाया
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

‘अगर भारत Asia Cup के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो हम भी…’, रमीज राजा ने BCCI को धमकाया

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने BCCI के सामने रखी शर्त. 
  • रमीज राजा ने कहा कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो वो भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएंगे.  
  • साल 2023 में पहले पाकिस्तान में एशिया कप और इसके बाद भारत में ODI वर्ल्ड कप खेला जाना है. 

Written by:Akashdeep
Published: November 26, 2022 02:37:27 New Delhi, Delhi, India

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raza) ने जोर देकर कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा नहीं लेती है, तो उनकी टीम भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) में भी नहीं खेलेगी.  

यह भी पढ़ें: 1983 की असल कहानी: 200 रुपये के भत्ते पर खेली थी कपिल और उनकी टीम, बनी थी विश्व विजेता

साल 2023 के एशिया कप का आयोजन ODI वर्ल्ड कप से पहले होना है. रमीज ने इस फैक्ट पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान ने पिछले दो सालों में अच्छी क्रिकेट खेली है और भारत को दो बार (टी20 वर्ल्ड कप 2021 और एशिया कप 2022) में हराया है. रमीज ने कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा तो वर्ल्ड कप को लेकर PCB भी अपने फैसले पर अड़ा रहेगा.   

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी ने बना डाला ये गजब का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

रमीज राजा ने कहा, “हमारी स्थिति स्पष्ट है कि अगर वो (भारतीय टीम) आते हैं तो हम वर्ल्ड कप में जाएंगे, अगर वो नहीं आते हैं तो उन्हें जो करना है करने दें. उन्हें पाकिस्तान के बिना खेलने दें. अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा, तो इसे कौन देखेगा?”

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के बाद टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं ये 2 दिग्गज, अंदाज है सबसे निराला

उन्होंने आगे कहा, “हम अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगे, हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हमने दुनिया की सबसे बड़ी बिजनेस करने वाली क्रिकेट टीम को हराया है. हम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुके हैं. मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधारना है और यह तभी होगा जब हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. हमने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में यह कर दिखाया है. हमने इंडिया को हराया. हमने एशिया कप में उन्हें हराया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक साल में दो बार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले बोर्ड को हराया है.”

यह भी पढ़ें: Ind vs NZ: पहले वनडे में न्यूजीलैंड की जीत, विलियमसन-लैथम की तूफानी बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजी पस्त

याद दिला दें कि पाकिस्तान ने आखिरी बार 2009 (एशिया कप) में एक मल्टी-नेशन इवेंट की मेजबानी की थी. 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था. इसके बाद से दुनिया भर की टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था.

पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट तब लौटा, जब ज़िम्बाब्वे ने 2015 में तीन मैच की ODI सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. श्रीलंका ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए 2017 में इकलोते ODI के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. 

यह भी पढ़ें: Washington Sundar के आंकड़े, उम्र, शिक्षा और परिवार के बारे में जानें

इसके बाद से कई टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी शामिल हैं. इंग्लैंड अगले महीने तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान में होगी. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved