Home > ICC ODI Rankings: बाबर आजम नंबर एक पर, जानें विराट और रोहित कहां खिसक गए
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Dubai - United Arab Emirates

ICC ODI Rankings: बाबर आजम नंबर एक पर, जानें विराट और रोहित कहां खिसक गए

  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान झेलना पड़ा है. 
  • पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं
  • पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी अपने दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.

Written by:Akashdeep
Published: March 23, 2022 11:26:22 Dubai - United Arab Emirates

ICC ने ताजा ODI रैंकिंग जारी कर दी हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी बल्लेबाजों की ODI रैंकिंग में नंबर एक पर बने हुए हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान खेलना पड़ा है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो वह अभी भी नंबर दो पर बरकरार हैं. 

जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे ODI मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है. क्विंटन डी कॉक, जिन्होंने 41 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली, बल्लेबाजी चार्ट में एक स्थान की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसी के चलते रोहित एक स्थान नीचे खिसककर नंबर 4 पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच नंबर पांच पर हैं. 

दो स्थान की छलांग के साथ साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डूसन दो स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं. एक स्थान के नुकसान के साथ इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो सातवें, एक स्थान नीचे खिसककर डेविड वॉर्नर आठवें, पाकिस्तान के फखर जमां नौवें और इंग्लैंड के जो रूट 10वें स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: फिर नंबर एक बने जडेजा, रोहित नीचे खिसके, बाबर टॉप-5 में

तेज गेंदबाजों की रैंकिंग में कैगिसो रबाडा ने पांच स्थान की छलांग के साथ टॉप-10 में एंट्री की है. वह आठवें नंबर पर आ गए हैं. गेंदबाजों के टॉप-10 में ज्यादा हलचल नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क 9वें और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 10वें नंबर पर फिसल गए हैं. दोनों को एक-एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा. टॉप-10 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह अकेले भारतीय हैं, जो छठे नंबर पर बरकरार हैं.

आईसीसी ने वनडे ऑलराउंडर्स की भी रैंकिंग जारी की है, जिसमें टॉप-10 में रवींद्र जडेजा अकेले भारतीय हैं. जडेजा 224 पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर ही काबिज हैं. साथ ही बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने 4 पायदान की छलांग के साथ टॉप-10 में एंट्री की है. वह 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 tickets online: आईपीएल 2022 के लिए टिकट कैसे खरीदें, यहां जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved