ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे बाबर आजम ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ टॉप-5 में जगह बना ली है. इसके साथ ही भारत के रवींद्र जडेजा एक बार फिर नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 196 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा था. बाबर इस प्रदर्शन के दम पर रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ 799 अंक के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 tickets online: आईपीएल 2022 के लिए टिकट कैसे खरीदें, यहां जानें

बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन पहले, इंग्लैंड के जो रूट दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे स्थान पर हैं. एक-एक स्थान के नुकसान के साथ दिमुथ करुनारत्ने छठे और रोहित शर्मा सातवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, भारत के विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं. 

गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर बने हुए हैं. भारत के रविचंद्रन अश्विन दूसरे, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा तीसरे, भारत के जसप्रीत बुमराह चौथे और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन पांचवें स्थान पर हैं. 

ऑलराउंडर्स की बात करें तो भारत के रवींद्र जडेजा एक बार फिर नंबर एक पर लौट आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिर्फ 12 रन बनाने और एक विकेट चटकाने के चलते जेसन होल्डर नंबर दो पर खिसक गए हैं. भारत के रविचंद्रन अश्विन तीसरे, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चौथे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर हैं. पैट कमिंस एक स्थान की बढ़त के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं.  

यह भी पढ़ें: इन प्लेयर्स को IPL Auction में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन फिर भी खेलेंगे