Home > ICC FTP 2023-27: ICC ने जारी किया पूरा शेड्यूल, जानें भारत कब-किससे खेलेगा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ICC FTP 2023-27: ICC ने जारी किया पूरा शेड्यूल, जानें भारत कब-किससे खेलेगा

  • आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट के अगले चरण का पूरा शेड्यूल जारी किया.
  • आईसीसी ने साल 2023 से 2027 का फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी किया.
  • मौजूदा चरण से ज्यादा मुकाबले अगले चरण में खेले जाएंगे.

Written by:Vishal
Published: August 17, 2022 10:51:27 New Delhi, Delhi, India

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुरुष क्रिकेट के अगले चरण का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 से 2027 के बीच 12 देशों के बीच क्रिकेट में जमकर घमासान देखने को मिलेगा. आईसीसी की तरफ से फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के मुताबिक, अगले चरण में तीनों फॉर्मेट में 777 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 मुकाबले होंगे. ये मौजूदा चरण की 694 मैचों की तुलना में बहुत ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: NED vs PAK: बाबर आजम का ODI में एक और कारनामा, कोहली-रिचर्ड्स को पछाड़ा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के अगले चरण में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के अलावा आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट भी होंगे. इसकी शुरुआत अगले साल भारत (India) में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से होगी. इस पूरे कार्यक्रम की खास बात ये है कि इस बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होगी. आगामी चरण में दोनों टीमें दो बार एक दूसरे से भिड़ेंगी, लेकिन इस बार मैचों की संख्या 4 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है. यानी दोनों टीमें अब 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी.

यह भी पढ़ें: आयरलैंड के 2011 वर्ल्ड कप के हीरो Kevin O’Brien ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा

दोनों देश एक-एक बार सीरीज की मेजबानी करेंगे. इसमें सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया 2023 से 2025 के बीच भारत की मेजबानी करेगा और फिर 2025 से 2027 के चरण में भारत में टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा. 30 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले 1992 में दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली गई थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच भी 5 मुकाबलों की ही टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत अगले चरण में सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलेंगे. अगर इंग्लैंड की बात करें तो वह कुल 22 मुकाबले खेलेगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमश: 21 और 20 मुकाबले खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: NED ने PAK के छुड़ाए पसीने, 314 रन बनाकर भी मुश्किल से जीता पाकिस्तान

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. इसके बाद 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. वहीं, 2026 की बात करें तो भारत और श्रीलंका एक साथ मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. इसके बाद 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved