पाकिस्तान को नीदरलैंड्स (Netherlands vs Pakistan) के खिलाफ पहले ODI में जीत दर्ज करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. रॉटरडैम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां के शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे. इसके जवाब में नीदरलैंड्स 8 विकेट खोकर 298 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 16 रन के छोटे अंतर से हार गई. तीन मैच की ODI सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त ले ली है. अगला ODI 18 अगस्त को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: तिरंगे के साथ फोटो की वजह से Rohit Sharma क्यों हुए ट्रोल, फैंस ने लगाई क्लास

फखर जमां ने जड़ा शतक

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) ने 109 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम ने 85 गेंद में 74 रन की पारी खेली. वहीं लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान ने महज 28 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 48 रन की पारी खेली. इन तीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 314 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले न्यू हेयरस्टाइल में दिखे Hardik Pandya, शेयर की अपनी नई फोटो

नीदरलैंड्स के लिए लोगन वैन बीक ने 10 ओवर में 89 रन देकर दो विकेट चटकाए, वहीं ऑलराउंडर बासा डी लीड ने 10 ओवर में 42 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं. विवियन किंग्मा ने एक विकेट चटकाया. 

नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने दी कड़ी टक्कर 

नीदरलैंड्स के ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 98 गेंद में 65 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को ढहने से बचाया. नीदरलैंड्स ने अपना पहला विकेट 7, दूसरा विकेट 24 और तीसरा विकेट 62 रन पर खो दिया था. इसके बाद टॉम कूपर ने 54 गेंद में 65 रन की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 60 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी को अंजाम दिया. लोगन वैन बीक ने 24 गेंद में 28 रन की पारी खेलकर मैच को रोमांचक बनाया लेकिन नीदरलैंड्स पहले ODI में 16 रन से चूक गई. 

यह भी पढ़ें: अनुष्का और विराट ने फहराया तिरंगा, मोहम्मद शमी ने भी शेयर किया वीडियो

पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ और नसीम शाह गेंद के साथ हीरो रहे. दोनों ने 3-3 सफलताएं हासिल कीं. मोहम्मद नसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट चटकाया.