Home > Harare Sports Club Pitch Report: हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच रिपोर्ट, औपचारिक मैच में आमने सामने होंगे श्रीलंका और वेस्टइंडीज
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

Harare Sports Club Pitch Report: हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच रिपोर्ट, औपचारिक मैच में आमने सामने होंगे श्रीलंका और वेस्टइंडीज

एशिया कप 2023 में सुपर फोर के चौथे मैच में श्रीलंका और भारत आमने-सामने होंगे. (फोटो साभार: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर राउंड के सुपर सिक्स के मुकाबले खेले जा रहे. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 7 जुलाई को मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 06, 2023 03:45:00 New Delhi

Harare Sports Club Pitch Report: जिम्बाब्वे में ICC CWC क्वालीफायर 2023 अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है. टूर्नामेंट में कुछ अविश्वसनीय मैच देखने को मिले और दो शीर्ष दावेदारों को फाइनल में उलटफेर का सामना करना पड़ा, जिससे भारत में 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का उनका सपना टूट गया. मेजबान जिम्बाब्वे और दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज पहले ही बाहर हो चुकी है. सुपर सिक्स के नौवें मैच में श्रीलंका और वेस्टइंडीज आमने-सामने होंगे. मैच शुक्रवार, 7 जुलाई को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोपहर 12:30 बजे IST से खेला जाएगा. श्रीलंका ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं, यह पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज विश्व कप नहीं खेलेगा. लेकिन दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच.

यह भी पढ़ें: Ashes Series History: क्रिकेट की 140 साल पुरानी सीरीज का क्या है इतिहास? खेला जा रहा 73वां सीजन

Harare Sports Club Pitch Report

हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैच आम तौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में होते हैं, हालांकि मैच के दौरान गेंदबाजों को भी कुछ सहायता मिलती है. तेज गेंदबाजों को नई गेंद से सतह से अच्छी उछाल मिलने की उम्मीद है और गेंदबाजों को मैच की शुरुआत में नई गेंद से स्विंग भी मिल सकती है. मैच के साथ पिच थोड़ी धीमी हो सकती है और धीमी गेंदबाजी से बल्लेबाज परेशान हो सकते हैं. इस पिच पर स्पिनर्स की अहम भूमिका होगी. कप्तान यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Most Wickets In Ashes: एशेज के इतिहास में किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

दोनों स्क्वाड की टीम

वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड रोस्टन चेज़, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, यानिक कारिया.

श्रीलंका कि टीम: दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चारिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा / मथीशा पाथिराना, महेश थेकाना.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved