Home > GT VS CSK Head to Head: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ने को तैयार, जानिए किसका पलड़ा भारी
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

GT VS CSK Head to Head: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ने को तैयार, जानिए किसका पलड़ा भारी

इस साल आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. (फोटो साभार: Twitter @ChennaiIPL)

  • आईपीएल 2023 का उद्घाटन समारोह शुक्रवार, 31 मार्च को होगा.

  • आईपीएल 2023 का उद्घाटन समारोह सीएसके और जीटी के बीच पहले मैच से ठीक पहले होगा.

  • गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 30, 2023 10:45:41 New Delhi

GT VS CSK Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग कल से शुरू होने जा रहा है. 31 मार्च 2023 को पहला मैच पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT VS CSK Head to Head) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में असाधारण प्रदर्शन किया है. दोनों टीमें आईपीएल में दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन दोनों बार गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी के नाम है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

चेन्नई पर भारी पड़ी है गुजरात की टीम

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं. आईपीएल 2022 में दोनों टीमें पहली बार 17 अप्रैल को पुणे के मैदान पर आमने-सामने थीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट से हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 15 मई को खेला गया था. जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे. रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 5 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli IPL Record: इस आईपीएल कोहली पहनेंगे ताज, तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Opening Ceremony कितने बजे होगा, कौन करेगा परफॉर्म और कब शुरू होगा मैच, सबकुछ जानें

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved