Home > भारत में पहली बार होगा फॉमूला ई रेस, जानें कहां और कब होगा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत में पहली बार होगा फॉमूला ई रेस, जानें कहां और कब होगा

फार्मूला ई रेस का आयोजन अगले साल 11 फरवरी को पहली बार भारत में होगा जब हैदराबाद रेस की मेजबानी करेगा. एफआईए वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट काउंसिल द्वारा फॉर्मूला ई चैम्पियनशिप के नौवें सीजन के कैलेंडर जारी किया गया है.

Written by:Sandip
Published: June 30, 2022 06:28:25 New Delhi, Delhi, India

फॉर्मूला वन रेस (Formula 1 Race) के दिवाने लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारत में पहली बार फॉर्मूला वन रेस का आयोजन किया जानेवाला है. फार्मूला ई रेस का आयोजन अगले साल 11 फरवरी को पहली बार भारत में होगा जब हैदराबाद रेस की मेजबानी करेगा. एफआईए वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट काउंसिल द्वारा फॉर्मूला ई चैम्पियनशिप के नौवें सीजन के कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें हैदराबाद को इस रेस की मेजबानी मिलने की पुष्टि की गई है.

यह भी पढ़ेंः India vs England Test Match: क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ये नया काम

बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में अक्टूबर 2013 में फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के आयोजन के बाद देश में यह पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय रेस होगी जो हैदराबाद में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः India vs England: कहां और कितने बजे देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच

भारत के अलावा ब्राजील भी 25 मार्च को पहली बार फार्मूला ई रेस की मेजबानी करेगा. फार्मूला ई और मोटरस्पोर्ट्स की संचालन संस्था फिया ने आगामी नौवें सत्र (2022-23) का अस्थाई कार्यक्रम जारी किया.

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘दो बड़े मोटरस्पोर्ट्स स्थल पहली बार फार्मूला ई रेस का स्वागत करेंगे. चैंपियनशिप का चौथा दौर भारत के हैदराबाद में 11 फरवरी को होगा जबकि ब्राजील के प्रशंसक 25 मार्च को सातवें दौर में साओ पाउलो ई-प्री देख पाएंगे.’’

यह भी पढ़ेंः ENG vs IND 5th Test: रोहित हुए बाहर, बुमराह कप्तान और पंत उपकप्तान नियुक्त

इसी साल तेलंगाना सरकार और फार्मूला ई अधिकारियों ने हैदराबाद में रेस की मेजबानी के लिए लैटर आफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए थे.

फॉर्मूला ई-रेस एक इलेक्ट्रिक-पावर्ड सिंगल-सीटर चैम्पियनशिप है जो 2014 में शुरू हुई थी. फिर 2020-21 सीजन से एफआईए द्वारा इसे विश्व चैम्पियनशिप का दर्जा दिया गया था. भारत की महिंद्रा रेसिंग 2014-15 में चैम्पियनशिप की स्थापना के बाद से ही फॉर्मूला ई का हिस्सा रही है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved