भारत और इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट मैच में एक नया एक्सपेरिमेंट किया जानेवाला है. जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार होनेवाला है. दरअसल, टेस्ट मैच में पहली बार कोई खिलाड़ी मैदान में फ्लिडिंग के दौरान हेलमेंट में कैमरा लगाकर मैदान में उतरेगा. ये एक्सपेरिमेंट भारत और इंग्लैंड के बीच होनेवाले टेस्ट मैच में होनेवाला है जो 1 जुलाई से होनेवाला है.

यह भी पढ़ेंः India vs England: कहां और कितने बजे देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई स्पोर्ट्स नई डिवाइस लॉन्च करने वाला है. इस एक्सपेरिमेंट को क्रिकेट कवरेज के लिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः ICC T20 Rankings: कोहली के एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड पर अब बाबर आजम का नाम

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच में यह कैमरा इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप अपने हेलमेट में लगाकर फील्डिंग करते दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ेंः ENG vs IND 5th Test: रोहित हुए बाहर, बुमराह कप्तान और पंत उपकप्तान नियुक्त

रिपोर्ट के मुताबकि, ओली पोप यह कैमरा उस वक्त लगाएंगे जब हव शॉर्ट लेग में फ्लिडिंग करते दिखाई देंगे. इस नई पहल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी मान्यता दे दी है. हालांकि, कैमरे में कोई आवाज नहीं हो सकेगी. ऐसे में मैदान पर खिलाड़ी के बीच आपस में क्या बात करते हैं इसका पता नहीं चल सकेगा. लेकिन आपको बता दें, स्टंप के पास लगी माइक में आवाज आती है जो काफी समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है.

यह भी पढ़ेंः England: Jos Buttler संभालेंगे T20 और वनडे टीम की कमान, ECB ने की घोषणा

गौरतलब है कि, स्काई स्पोर्ट्स ने इस नई तकनीक का इस्तेमाल पिछले साल हुए ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के पहले सीजन में किया था. तब ट्रेंट रॉकेट्स टीम के विकेटकीपर टॉस मूरेस कैमरा लगाकर खेले थे.