Home > पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया

टीम इंडिया का कप्तान अपनी राय देने के लिए चयन समिति की बैठक में बैठता है लेकिन निर्णय लेने की शक्ति पांच सदस्यीय चयन पैनल के पास होती है जबकि कोच को टेबल पर जगह भी नहीं मिलती है.

Written by:Akashdeep
Published: December 30, 2021 07:02:25 New Delhi, Delhi, India

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टीम के चयन में कोच और कप्तान की अहम भूमिका होनी चाहिए.  

टीम इंडिया का कप्तान अपनी राय देने के लिए चयन समिति की बैठक में बैठता है लेकिन निर्णय लेने की शक्ति पांच सदस्यीय चयन पैनल के पास होती है जबकि कोच को टेबल पर जगह भी नहीं मिलती है. 

यह भी पढ़ें: रॉस टेलर ने किया संन्यास का ऐलान, इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, “मुझे लगता है कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि टीम चयन में कप्तान और कोच की भूमिका हो. मुझे लगता है आगे जाते हुए दोनों को आधिकारिक तौर पर अपनी राय रखने का मौका मिलना चाहिए. खासकर अगर कोच काफी अनुभवी है, जैसे मैं था और अब राहुल (द्रविड़) हैं.” बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मुख्य कोच चयन पैनल का हिस्सा होते हैं.

रवि शास्त्री के अनुसार, जो खुद भारत के पूर्व ऑलराउंडर और मुंबई के पूर्व कप्तान रहे हैं, कप्तान को चयनकर्ताओं की मानसिकता के बारे में पता होना चाहिए. यह बैठक के दौरान होना चाहिए, न कि फोन पर या बाहर कहीं. कप्तान मौजूद होना चाहिए जिससे उसे चयनकर्ताओं की मानसिकता को समझने का मौका मिले. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: मोहम्मद शमी ने हासिल टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि, भावुक होकर कही ये बात

शास्त्री ने कहा कि अगर मीटिंग में कोई जरूरी बात हो रही है तो कप्तान को वहां होना चाहिए. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले जब टीम का ऐलान हुआ था, तब सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला किया था. विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान हैं, जबकि रोहित शर्मा वनडे, टी-20 टीम के कप्तान हैं. विराट कोहली ने खुद ही टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी.

बता दें कि रवि शास्त्री लम्बे समय तक टीम इंडिया के कोच रहे हैं, उनके बाद अब पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभाला है. 

यह भी पढ़ेंः इन International Cricket कप्तानों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए किस नंबर पर है विराट और रोहित

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved