Home > DD vs NRK Dream11 Prediction: TNPL के क्वालीफायर 2 में आमने-सामने होंगे DD और NRK, देखें पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 प्रेडिक्शन
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

DD vs NRK Dream11 Prediction: TNPL के क्वालीफायर 2 में आमने-सामने होंगे DD और NRK, देखें पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 प्रेडिक्शन

TNPL के क्वालीफायर 2 में DD और NRK आमने सामने होंगे. (फोटो साभार: Twitter)

TNPL के क्वालीफायर 2 में DD और NRK आमने सामने होंगे. यह मैच इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच की इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड की पिच और ड्रीम11 टीम के बारे में.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 09, 2023 04:30:00 New Delhi

DD vs NRK Dream11 Prediction: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 2 में नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) का आमना-सामना होगा. यह मैच 10 जुलाई को शाम 7:15 बजे इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली में खेला जाएगा. डिंडीगुल ड्रैगन्स लाइका कोवई किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 जीतने में असफल रहा. क्वालीफायर 2 में डीडी का मुकाबला एलिमिनेटर विजेता एनआरके से होगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इस मैच की इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड की पिच और ड्रीम11 टीम के बारे में.

यह भी पढ़ें: Ashes Series History: क्रिकेट की 140 साल पुरानी सीरीज का क्या है इतिहास? खेला जा रहा 73वां सीजन

DD vs NRK Dream11 Prediction

कप्तान: अरुण कार्तिक
उप कप्तान: निधीश राजगोपाल
विकेटकीपर: बाबा इंद्रजीत
बल्लेबाज: लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, शिवम सिंह,
ऑलराउंडर: सोनू यादव, पी सरवण कुमार
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर, एस मोहन प्रसाद, सुबोथ भाटी

यह भी पढ़ें: Ashes Series History: क्रिकेट की 140 साल पुरानी सीरीज का क्या है इतिहास? खेला जा रहा 73वां सीजन

Indian Cement Company Ground Pitch Report

पिच धीमी गति के गेंदबाजों के लिए एक अच्छी सतह प्रदान करती है, जिससे वे महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं. शुरुआत में बल्लेबाज़ सपाट सतह का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीरे-धीरे धीमी होती जाती है. इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है.

यह भी पढ़ें: Test Ranking: बल्लेबाजी में केन विलियमसन की बादशाहत, बॉलिंग और ऑल राउंडर में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर

दोनों टीमों का स्क्वाड

नेल्लई रॉयल किंग्स: अरुण कार्तिक (कप्तान), श्री नेरंजन, रितिक ईश्वरन, अजितेश गुरुस्वामी (विकेटकीपर), लक्ष्मीनारायण विग्नेश, पी सुगेंधीरन, सोनू यादव, लक्ष्य जैन एस, एनएस हरीश, एम पोइयामोझी, संदीप वारियर, एस मोहन प्रसाद, अश्विन क्रिस्ट, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, निधीश राजगोपाल, आदित्य अरुण, आर मिथुन, टी वीरमणि, कार्तिक मणिकंदन, एसजे अरुण कुमार, इमैनुएल चेरियन, एन काबिलन

डिंडीगुल ड्रैगन्स: विमल खुमार, शिवम सिंह, बूपति कुमार, अद्वैत शर्मा, बाबा इंद्रजीत (कप्तान/विकेटकीपर), सी सरथ कुमार, सुबोथ भाटी, पी सरवण कुमार, एम मथिवन्नन, वरुण चक्रवर्ती, जी किशोर, औशिक श्रीनिवास, रविचंद्रन अश्विन, अदित्या गणेश, एस अरुण, अफ्फान खादर, हेमंत कुमार, वीपी दिरान, रोहन भूतड़ा, एमई तमिल ढिलीपन, पी विग्नेश, राहुल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved