Home > CWG 2022 INDW vs PAKW T20I: पाकिस्तान ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Edgbaston, Birmingham, UK

CWG 2022 INDW vs PAKW T20I: पाकिस्तान ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान से मैच होना है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का ये दूसरा मुकाबला है.

Written by:Kaushik
Published: July 31, 2022 09:14:07 Edgbaston, Birmingham, UK

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में रविवार (31 जुलाई) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान से मैच होना है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का ये दूसरा मुकाबला है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अधिक मत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का सामना कर चुकी है और पाकिस्तान की टीम को बारबाडोस जैसी कमजोर टीम से हार गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने उतरेगी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 में वेटलिफ्टर बिंदियारानी ने जीता सिल्वर मेडल, इंडिया को मिले 4 पदक

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच की अहम बात यह हैं कि इस मुकाबले को जीतने वाली टीम पदक के लिए अगला मैच खेलेगी. जबकि हार का सामना करने वाली टीम बाहर हो जाएगी. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले ही मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 medal tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका, देखें भारत के मेडल

पाकिस्तान को शुक्रवार को बारबाडोस के खिलाफ 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. पाकिस्तान और भारत के बीच 11 टी20 मैच खेले, जिसमें से पाकिस्तान ने 2 और भारत ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

भारत की प्लेइंग-11

हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज़, एस. मेघना,स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.

पकिस्तान की प्लेइंग-11

इरम जावेद, मुनीबा अली, आलिया रियाज़, आयशा नसीम,तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, ओमैमा सोहेल, बिस्माह मरूफ, कायनात इम्तियाज़, फातिमा सना.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved