Home > CWG 2022: नीरज चोपड़ा नहीं तो कौन होगा भारतीय दल का ध्वजवाहक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Birmingham, UK

CWG 2022: नीरज चोपड़ा नहीं तो कौन होगा भारतीय दल का ध्वजवाहक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा का फ्लैग बियरर होना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन एन वक्त पर उनके बाहर होने से अब किसी और खिलाड़ी को भारत का ध्वजवाहक बनाया जाएगा.

Written by:Muskan
Published: July 27, 2022 05:46:31 Birmingham, UK

भारत को 2020 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले और हाल ही में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जैवलिन थ्रो में भारत को दूसरा पदक और पहला रजत पदक दिला कर इतिहास रचने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक लाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं.

28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम की ओर से ध्वजवाहक के रूप में नीरज चोपड़ा का ही नाम सबसे ऊपर था. उनका फ्लैग बियरर होना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन एन वक्त पर उनके बाहर होने से अब किसी और खिलाड़ी को भारत का ध्वजवाहक बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े: नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्यों नहीं खेल रहे?

‘आजतक’ की खबर के मुताबिक Commonwealth Games 2022 में भारतीय ध्वजवाहक के लिए खोज तेज हो गई है और जल्द ही इस गौरवपूर्ण काम के लिए नाम तय कर लिया जाएगा. कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बर्मिंघम पहुंचे भारतीय दल के प्रमुख राजेश भंडारी ने PTI से कहा, “अब हमारी बैठक होगी, जिसमें नए ध्वजवाहक का चयन किया जाएगा.”

यह भी पढ़े:  CWG 2022 India schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पूरा शेड्यूल देखें

ध्वजवाहक की दावेदारी में ये नाम शामिल

ध्वजवाहक की दावेदारी में ओलंपिक में मेडल लाने वाले एथलीटों का नाम आगे चल रहा है. इसके अलावा कॉमनवेल्थ के डिफेंडिंग चैम्पियंस को भी यह मौका मिल सकता है. नीरज चोपड़ा के बाद ध्वजवाहन के लिए कई दावेदार हैं. इनमें ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और रवि कुमार दहिया के नाम शामिल हैं. साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भारत की ओर से ध्वजवाहक थीं. इस बार भी उन्हें मौका दिया जा सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved