Home > काउंटी: चेतेश्वर पुजारा का शतक, वाशिंगटन सुंदर-नवदीप सैनी ने चटकाए 5-5 विकेट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

काउंटी: चेतेश्वर पुजारा का शतक, वाशिंगटन सुंदर-नवदीप सैनी ने चटकाए 5-5 विकेट

  • चेतेश्वर पुजारा ने इस काउंटी सीजन की पांचवीं शतकीय पारी खेली है.
  • लैंकशायर के लिए डेब्यू करते हुए भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने पांच विकेट चटकाए.
  •  केंट के लिए काउंटी डेब्यू करते हुए भारतीय पेसर नवदीप सैनी ने भी पांच विकेट चटकाए.

Written by:Akashdeep
Published: July 20, 2022 12:48:12

इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेटर्स ने जलवा बिखेर रखा है. जहां ससेक्स की कप्तानी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने सीजन का पांचवां शतक जड़ा है, वहीं लैंकशायर के लिए काउंटी डेब्यू करते हुए वाशिंगटन सुन्दर ने एक पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है. साथ ही केंट के लिए काउंटी डेब्यू कर रहे पेसर नवदीप सैनी ने भी पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव मिडिलसेक्स के लिए चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ZIM vs IND ODI Schedule: अगले महीने टीम इंडिया करेगी जिम्बाब्वे का दौरा

चेतेश्वर पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ खेलते हुए इस काउंटी सीजन की पांचवीं शतकीय पारी खेली है. वह इस सीजन की 10 पारियों में पांच शतक जड़ चुके हैं. पुजारा मैच के दूसरे दिन 150 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये पुजारा का 2022 में 10 काउंटी पारियों में चौथा 150 से अधिक का स्कोर है. 

नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ लैंकशायर के लिए डेब्यू करते हुए भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 76 रन देकर 5 विकेट चटकाए. सुन्दर हरफनमौला खिलाड़ी हैं, ऐसे में वह बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले कहां और कब खेला जाएगा Mini IPL, फ्रेंचाइजियों ने खरीदी टीम

वार्विकशायर के खिलाफ केंट के लिए काउंटी डेब्यू करते हुए भारतीय पेसर नवदीप सैनी ने भी पांच विकेट चटकाए. सैनी ने 17 ओवर में 68 रन देकर 5 विकेट झटके हैं. उनकी इस गेंदबाजी के दम पर केंट ने वार्विकशायर को महज 225 रन पर समेट दिया. 

यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह नहीं रहे नंबर एक बॉलर, विराट-रोहित लुढ़के

काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे भारत के चौथे क्रिकेटर की बात करें तो उमेश यादव को अभी तक जारी मैच में कोई सफलता नहीं मिली है. उनकी टीम मिडिलसेक्स का मुकाबला चेतेश्वर पुजारा की ससेक्स के खिलाफ हो रहा है. मैच के दूसरे दिन ससेक्स ने पहली पारी में 400 से अधिक रन बना लिए हैं. पुजारा 150 से अधिक रन बनाकर नाबाद हैं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved