Home > T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये दिग्गज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये दिग्गज

टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर सबकी निगाहें हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, इस बीच चैंपियन टीम में कुछ बदलाव की संभावना है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान भी मिल सकता है.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 28, 2022 02:34:14 New Delhi, Delhi, India

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है, सभी टीमों के लिए तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टीम से एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान मिल सकता है. दरअसल, मौजूदा कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) चोट से जूझ रहे हैं, ऐसे में अगर वह वर्ल्ड कप के दौरान फिट नहीं होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया नए खिलाड़ी के हाथ में होगा.

यह भी पढ़ें: Marnus Labuschagne के घर गूंजी किलकारियां, साझा की खूबसूरत तस्वीरें

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का नाम बैक-अप कप्तान के तौर पर सामने आ रहा है. जो पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं.

यह भी पढ़ें:  MS धोनी के बिस्किट और गौतम गंभीर के कुत्ते का नाम एक, ट्विटर पर भिड़े फैंस

खास बात यह है कि मैथ्यू वेड इस समय ऑस्ट्रेलिया के वार्षिक अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं और वह अनुबंध सूची से बाहर हैं. ऐसे में अगर वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल लेते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा.

आपको बता दें कि हाल ही में मैथ्यू वेड ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इस समय वनडे के कप्तान की तलाश है. इस पद के लिए डेविड वॉर्नर के नाम की चर्चा हो रही है, हालांकि डेविड वॉर्नर को फिलहाल कप्तानी के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल में कौन है T20I का बेहतर ओपनर? देखें आंकड़े

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा .

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved