Home > BCCI Annual Contract से बाहर हुए खिलाड़ियों का करियर खतरे में, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

BCCI Annual Contract से बाहर हुए खिलाड़ियों का करियर खतरे में, देखें लिस्ट

टीम इंडिया को आगामी जुलाई महीने में वेस्टइंडीज दौरा करना है. (फोटोः Twitter/@BCCI)

  • बीसीसीआई के रिटेनशिप कॉन्ट्रेक्ट में नहीं शामिल हुए 7 खिलाड़ी

  • टीम इंडिया के 7 खिलाड़ियों का करियर खतरे में दिख रहा है

  • बीसीसीआई ने 26 खिलाड़ियों को रिटेनशिप लिस्ट में शामिल किया है


Written by:Sandip
Published: March 27, 2023 05:37:41 New Delhi, India

BCCI Annual Contract: बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2022-23 के लिए खिलाड़ियों के साथ सालाना कॉनट्रेक्ट (BCCI Annual Contract) का ऐलान किया. बीसीसीआई ने ट्विटर पर एर रिटेनरशिप लिस्ट (Retainership List)जारी किया है. इसमें 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इसमें जगह नहीं दी गई है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि, उनके करियर पर विराम लगा है. आपको बता दें, रिटेनरशिप कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड के हिसाब से खिलाड़ियों को जगह दी जाती है. इसमें ए प्लस, ए, बी और सी ग्रेड होता है. ए प्लस ग्रेड खिलाड़ियों को 7 करोड़, ए ग्रेड खिलाड़ियों को 5 करोड़, बी ग्रेड खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सी ग्रेड खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये दिया जाता है. ए प्लस ग्रेड में चार खिलाड़ी रोहित, विराट, बुमराह और जडेजा शामिल हैं.

चलिए अब आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं जिन्हें रिटेनशिप लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है और उनका करियर खतरे में है.

यह भी पढेंः WPL 2023 Prize Money: विनर टीम से लेकर ऑरेंज और पर्पल कैप तक WPL में किसे मिला कितना पैसा

BCCI Annual Contract से बाहर हुए खिलाड़ी

ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा ने साल 2021 से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ईशान किशन की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया था और उन्होंने इसका फायदा उठाकर टीम में जगह पक्की कर ली. अब ईशांत बाहर हो गए हैं.

अजिंक्य रहाणे

अजिक्य रहाणे काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. अब बीसीसीआई ने उन्हें रिटेनरशिप लिस्ट में जगह नहीं दी है.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में फीका प्रदर्शन किया और विकेट के लिए तरसते रहे. ऐसे में अब बीसीसीआई ने उन्हें रिटेनरशिप लिस्ट में जगह नहीं दी है. अब उनका करियर खतरे में हैं.

यह भी पढ़ेंः GT IPL 2023 Schedule: कब-कब और कहां खेले जाएंगे गुजरात टाइटंस के मैच, देखें शेड्यूल

हनुमा विहारी

श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में आने के बाद से ही हनुमा विहारी के करियर पर खतरा मंडरा रहा था. अब उन्हें रिटेनरशिप लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

ऋद्धिमान साहा

ऋद्धिमान साहा भी बीसीसीआई के रिटेनरशिप लिस्ट में नहीं हैं. साहा का क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है. उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं बने हैं.

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल को भी लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. बता दें, शुभमन गिल अब बतौर ओपनर भारत की पसंद हैं और उन्हें बी कैटगरी में शामिल कर लिया गया है.

दीपक चाहर

दीपक चाहर काफी समय से चोट से जूझ रहे हैं. काफी अधिक समय से इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएं हैं ऐसे में उन्हें कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved