Home > BCCI ने किया एक साथ तीन दौरों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

BCCI ने किया एक साथ तीन दौरों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

  • बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के बीच एक साथ तीन दौरे का ऐलान किया है
  • टीम इंडिया आने वाले तीन महीनों में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी
  • यह सभी सीरीज आईपीएल 2023 से पहले खेली जाएगी

Written by:Gautam Kumar
Published: December 08, 2022 09:57:03 New Delhi, Delhi, India

टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के दौरे पर है. दोनों टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं. इन सबके बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक साथ तीन दौरों का ऐलान किया, जिसमें कुल 6 सीरीज खेली जानी हैं. टीम इंडिया यह पूरी सीरीज अपने घर में खेलने वाली है. आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि ये सभी सीरीज आईपीएल 2023 से पहले खेली जाएंगी.

यह भी पढ़ें: पूछता है भारत! कप्तान रोहित शर्मा से ये 5 सवाल

टीम इंडिया इन टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी

टीम इंडिया आने वाले तीन महीनों में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी. सबसे पहले श्रीलंकाई टीम भारत का दौरा करेगी जो जनवरी में होगा. इसके बाद न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2023 में इस खिलाड़ी पर लगेगी 20 करोड़ तक की बोली’

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज

टीम इंडिया श्रीलंका के साथ 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलगी. सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इसमें दोनों टीमें 3 वनडे खेलेंगी. ये मैच 10 जनवरी, 12 जनवरी और 15 जनवरी को खेले जाने हैं.

3 जनवरी पहला टी20, मुंबई

5 जनवरी 2 टी20, पुणे

7 जनवरी 3 टी20, राजकोट

10 जनवरी पहला वनडे, गुवाहाटी

12 जनवरी दूसरा वनडे, कोलकाता

15 जनवरी तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम

यह भी पढ़ें: VIDEO: वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिली इस टीम में जगह, अब दिखेगी धागा खोल बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

18 जनवरी पहला टी20, हैदराबाद

21 जनवरी दूसरा टी20, रायपुर

24 जनवरी तीसरा टी20, इंदौर

27 जनवरी पहला वनडे, रांची

29 जनवरी दूसरा वनडे, लखनऊ

1 फरवरी 3 वनडे, अहमदाबाद

यह भी पढ़ें: U19 Women’s T20 World Cup 2023: शैफाली वर्मा को बनाया गया कप्तान, देखें पूरी भारतीय स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

9 से 13 फरवरी तक पहला टेस्ट, नागपुर

17 फरवरी से 21 तक दूसरा टेस्ट, दिल्ली

1 से 5 मार्च तक तीसरा टेस्ट, धर्मशाला

9 से 13 मार्च तक चौथा टेस्ट, अहमदाबाद

17 मार्च पहला वनडे, मुंबई

19 मार्च दूसरा वनडे, विशाखापत्तनम

22 मार्च तीसरा वनडे, चेन्नई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved