Home > Barmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Pune, Maharashtra, India

Barmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस

  • मोईन अली ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया.
  • ये 11वीं बार है जब अली ने विराट को किसी भी फॉर्मेट में आउट किया है. 
  • फॉर्म के लिए जूझ रहे विराट 33 गेंद में 30 रन ही बना सके.

Written by:Akashdeep
Published: May 05, 2022 02:29:30 Pune, Maharashtra, India

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बुधवार को पुणे के MCA स्टेडियम में हुए मुकाबले में मोईन अली (Moeen Ali) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को क्लीन बोल्ड कर दिया. ये कोई पहली बार नहीं है जब विराट कोहली को मोईन अली ने चलता किया हो. ये सभी फॉर्मेट को मिलकर 11वीं बार है जब मोईन अली ने विराट कोहली को आउट किया है. इसी को लेकर इंग्लैंड के फैन ग्रुप बार्मी आर्मी ने विराट कोहली को लेकर एक मजाकिया ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने महज 22 साल की उम्र में खरीदा आलीशान घर, कीमत आपके होश उड़ा देगी

बार्मी आर्मी ने मोईन अली की टेस्ट जर्सी में एक फोटो शेयर की है, जिसमें विराट कोहली को उनकी जेब में दिखाया गया है. इस ट्वीट के जरिए वह कहना छह रहे हैं कि भारतीय बल्लेबाज विराट इंग्लिश स्पिनर मोईन की बैक पॉकेट में हैं, मतलब उनका एक आसान शिकार हैं. 

ये बार भारतीय फैंस को हजम नहीं हुई और वह बार्मी आर्मी के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए देखते हैं भारतीय फैंस का रिएक्शन- 

RCB के पूर्व कप्तान विराट को मोईन अली ने 30 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया था. मोईन की सात डिग्री तक घूमी गेंद विराट के बैट और पैड के बीच से निकल गई थी. विराट की खराब फॉर्म जारी है. पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वह खुलकर अभी भी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. बुधवार को वह 33 गेंद में सिर्फ 30 रन बना सके. 

हालांकि, विराट के औसत स्कोर के बावजूद RCB ने महिपाल लोमरोर के 42 और दिनेश कार्तिक के ताबड़तोड़ 26 रन की बदौलत CSK को 174 रन का टारगेट दिया, जिसे एमएस धोनी की सेना नहीं हासिल कर सकी. CSK ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: झारखंड के क्रिकेटर की बीच IPL खुली किस्मत, इस टीम में हुआ शामिल

ये इस सीजन में RCB की 11 मैचों में छठी जीत थी. इसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है. 

यह भी पढ़ें: IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved