Home > Asian Games 2022 स्थगित हुए, China में कोरोना का कहर बना वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Beijing, China

Asian Games 2022 स्थगित हुए, China में कोरोना का कहर बना वजह

एशियाई खेलों की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, "एशिया की ओलंपिक परिषद ने घोषणा की है कि मूल रूप से 10 से 25 सितंबर 2022 तक हांग्जो, चीन में होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया गया है."

Written by:Akashdeep
Published: May 06, 2022 10:09:34 Beijing, China

सितंबर में हांग्जो (Hangzhou) में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आयोजकों ने शुक्रवार को बताया कि चीन में बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए ऐसा फैसला किया गया है. अभी तक किसी वैकल्पिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है. 

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक ने छुई 157 KMPH की रफ्तार, जानें किस भारतीय के नाम सबसे तेज गेंद का RECORD

एशियाई खेलों की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, “एशिया की ओलंपिक परिषद ने घोषणा की है कि मूल रूप से 10 से 25 सितंबर 2022 तक हांग्जो, चीन में होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया गया है.”

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब चीन, जहां 2019 के अंत में वायरस उभरा था, अपने सबसे बड़े कोविड -19 प्रकोप से गुजर रहा है. शंघाई में रोजाना रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शहर पिछले एक महीने से कड़े लॉकडाउन में है. 

शंघाई, हांग्जो से थोड़ी ही दूरी पर है, जहां पिछले हफ्ते बड़े पैमाने पर कोविड -19 टेस्टिंग शुरू की गई थी ताकि बढ़ते ओमीक्रॉन मामलों पर रोक लगाई जा सके. पिछले कुछ दिनों से चीन की राजधानी बीजिंग में भी कोविड प्रतिबन्ध कड़े किए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः सौ साल के बुजुर्ग ने 100 मीटर रेस में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टाइमिंग देखें

पिछले सप्ताह तक आयोजकों और एशिया ओलंपिक परिषद ने जोर देकर कहा था कि एशियाई खेल सितंबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे. आयोजकों ने एक सख्त बायो-बबल की योजना बनाई थी, जैसा कि इस साल की शुरुआत में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के दौरान लागू किया गया था, और पिछले हफ्ते एशियाई खेलों के लिए एक टेस्टिंग कार्यक्रम के दौरान इसका ‘सफलतापूर्वक पूर्वाभ्यास’ भी किया था.

बता दें कि एशियाई खेल ओलंपिक खेलों के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा खेल आयोजन है. 

यह भी पढ़ें: Barmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved