Home > Asia Cup Super 4: महामुकाबले में पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Dubai - United Arab Emirates

Asia Cup Super 4: महामुकाबले में पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

एशिया कप 2022 के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीता. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

Written by:Vishal
Published: September 04, 2022 01:06:01 Dubai - United Arab Emirates

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 फेस के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के खिलाफ टॉस जीता. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन ने इरफान पठान से पूछा- कौन जीतेगा? जवाब वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत का ये तीसरा मुकाबला है और पाकिस्तान के साथ दूसरा. ये दोनों टीमें 8 दिन के अंदर दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ रही है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. फैंस इंतजार करते रहते हैं कि कब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हो.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. अब इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल की राह आसान करने की होगी. वहीं, जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी उसे फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दोनों मुकाबलों को जीतना होगा.

यह भी पढ़ें: पिछले 10 T20I में विराट कोहली और रोहित शर्मा? आंकड़े देख ‘हिटमैन’ के फैन झेंप जाएंगे

बता दें कि दुबई में पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 2 मुकाबले जीती है. वहीं, चेज करते हुए 8 बार टीमों को कामयाबी हासिल हुई. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में औसतन फर्स्ट इनिंग्स स्कोर 144 रन रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में लगातार पांचवां मुकाबला जीतने के इरादे से ग्राउंड पर उतरेगी. बता दें कि भारत ने 2016 एशिया कप, 2018 एशिया कप में 2 बार और मौजूदा टूर्नामेंट में एक बार पाकिस्तान को हराया है. इस तरह भारत आज का मुकाबला जीतकर पाकिस्तान पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज करना चाहेगा.

यह भी पढ़ें: मुशफिकुर रहीम ने T20I क्रिकेट को कहा अलविदा, एशिया कप की हार नहीं झेल सके

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved