Home > Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान पर ICC का बड़ा एक्शन, ठोका इतना जुर्माना
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान पर ICC का बड़ा एक्शन, ठोका इतना जुर्माना

  • भारत और पाकिस्तान पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन.
  • भारत और पाकिस्तान पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना.
  • भारतीय खिलाड़ियों को जुर्माने से हुआ ज्यादा नुकसान.

Written by:Vishal
Published: August 31, 2022 01:02:24 New Delhi, Delhi, India

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 28 अगस्त 2022 को भारत बनाम पाकिस्तान महा मुकाबला हुआ था. फैंस को ये मुकाबला काफी पसंद आया था. इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान दोनों ने शानदार खेल दिखाया और गेम आखिरी ओवर तक चला गया था, लेकिन इस रोमांचक मैच के बीच दोनों ही टीमों पर आईसीसी द्वारा जुर्माना लगाया गया. चलिए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: हार्दिक पांड्या ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, लगा डाली इतनी लंबी छलांग

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी द्वारा भारत और पाकिस्तान की टीम पर 40 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि ये जुर्माना स्लो ओवर रेट की वजह से लगाया गया है. दोनों ही टीमों ने अपनी फील्डिंग के समय ओवर पूरे करने में तय समय से ज्यादा समय लिया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये जुर्माना खिलाड़ियों की मैच फीस के हिसाब से लगता है, यानी कि भारतीय टीम को इसमें ज्यादा घाटा हुआ है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस काफी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली बोले- आई लव इंडिया

जानिए आईसीसी ने क्या कहा

मैच रेफरी जेफ क्रोए के अनुसार, रोहित शर्मा और बाबर आजम दोनों ही कप्तान तय समय से करीब 2 ओवर पीछे चल रहे थे. आईसीसी ने अपने बयान में बताया कि खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Serena Williams: 400 हीरों लगे जूते, सेल्फ डिजाइन ड्रेस पहनकर सेरेना ने मैच में बांध दी समां!

आईसीसी की मानें तो दोनों कप्तानों ने अपनी गलती स्वीकार की और उन्हें जुर्माना मंजूर है इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने दोनों टीमों पर ये आरोप लगाए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved