Home > Arun Jaitley Stadium Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट, भारत और अफगानिस्तान के मैच में होगी रनों की बारिश
opoyicentral
Opoyi Cricket

7 months ago .New Delhi

Arun Jaitley Stadium Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट, भारत और अफगानिस्तान के मैच में होगी रनों की बारिश

अरुण जेटली स्टेडियम. (फोटो साभार: Twitter @kingboyonenonly)

आईसीसी वनडे विश्व कप का 9वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच.

Written by:Gautam Kumar
Published: October 10, 2023 06:45:00 New Delhi

Arun Jaitley Stadium Pitch Report: आईसीसी विश्व कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान का सामना भारत से होगा. यह मैच 11 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पांच बार के डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी हालिया जीत से उत्साहित है. हालांकि टीम इंडिया को ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की टीम में वापसी की उम्मीद है. टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में 3 विकेट जल्दी खो दिए थे. ऐसे में टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजों से उम्मीदें होंगी. इस बीच, अफगानिस्तान अपने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बांग्लादेश से निराशाजनक हार के बाद इस मैच में उतर रहा है. इन दोनों टीमों के बीच यहां एक और शानदार मुकाबले की उम्मीद है. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच.

य़ह भी पढेंः World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सूरमा गेंदबाजों की लिस्ट, यहां देख लें

Arun Jaitley Stadium Pitch Report

फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम, जिसे अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजी के अनुकूल पिच है, और छोटी बॉउंड्रीज़ और तेज आउटफील्ड से बल्लेबाजों को एक बार फिर मदद मिलने की उम्मीद है. मैच के शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है जबकि इस ट्रैक पर बीच के ओवरों में स्पिनरों का पलड़ा भारी रहेगा. पिच पर पहली पारी का औसत रन  207 है. कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं.

य़ह भी पढेंः वनडे विश्व कप में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन, सूर्य कुमार यादव.

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्ला उमरजई, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, इकराम अलीखिल.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved