Home > Andrew Symonds Cricket Records: साइमंड्स का इंटरनेशल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट का रिकॉर्ड
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Andrew Symonds Cricket Records: साइमंड्स का इंटरनेशल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट का रिकॉर्ड

  • एंड्रयू साइमंड्स ने 1998 से 2009 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला
  • साइमंड्स ने तीनो फॉर्मेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी
  • साइमंड्स ने तीनो फॉर्मेट में कुल 238 इंटरनेशनल मैच खेले थे

Written by:Sandip
Published: May 15, 2022 03:07:24 New Delhi, Delhi, India

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. उनके निधन से क्रिकेट जगत में काफी निराशा है. साइमंड्स एक दिग्गज क्रिकेटर थे जो वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में खेला था. साइमंड्स 1998 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेले. साइमंड्स ने तीनो फॉर्मेट में कुल 238 इंटरनेशनल मैच खेले थे.

यह भी पढ़ेंः अपने असली माता-पिता से नहीं मिले थे Andrew Symonds, कुछ ऐसा था उनका जीवन

एंड्रयू साइमंड्स का टेस्ट रिकॉर्ड

साइमंड्स ने 8 मार्च 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 26 टेस्ट क्रिकेट में 41 इनिंग्स में बल्लेबाजी की. जिसमें उन्होंने 40.61 के औसत से 1462 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 64.8 रहा. टेस्ट करियर में उन्होने दो शतक लगाए जबकि 10 अर्धशतक लगाए थे. टेस्ट करियर में उन्होंने 154 चौके और 28 छक्के भी जड़े.

टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो दाएं हाथ के मीडियम पेशर साइमंड्स ने 26 मैच में 24 विकेट लिया. 41 इनिंग्स में 2094 गेंद फेंक कर उन्होंने 896 रन गवाए थे.

यह भी पढ़ेंः एंड्रयू साइमंड्स की लंबाई क्या थी? ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ था उनका जन्म

एंड्रयू साइमंड्स का वनडे रिकॉर्ड्स

साइमंड्स ने 10 नवंबर 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने वनडे करियर में 198 मैच में 161 इनिंग्स में बल्लेबाजी की. जिसमें उन्होंने 5088 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 92.44 रहा जबकि 39.44 की औसत से उन्होंने रन बनाया. वनडे इंटरनेशन में उनके नाम 6 शतक और 30 अर्धशतक हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होने 449 चौके और 103 छक्के जड़े.

वनडे में गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 198 मैच में 158 इनिंग्स में गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 133 विकेट झटके. उन्होने वनडे क्रिकेट में एक बार एक मैच में 5 विकेट भी लिया था.

यह भी पढ़ेंः कार एक्‍सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

साइमंड्स का टी20 रिकॉर्ड्स

साइमंड्स ने सबसे कम टी20 क्रिकेट खेला. उन्होंने 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने कुल 14 टी20 मैच खेले जिसमें 11 इनिंग्स में बल्लेबाजी की. उन्होंने 169.35 की स्ट्राइक रेट और 48.14 के औसत से 337 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे. टी20 क्रिकेट में उन्होने 33 चौके और 10 छक्के जड़े.

वहीं, टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 14 मैच के 12 इनिंग्स में गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिये.

यह भी पढ़ेंः कौन थे एंड्रयू साइमंड्स?

आपको बता दें, साइमंड्स ने 39 मैच IPL के भी खेले थे. जिसमें 36 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 974 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाया था. आईपीएल में उन्होंने 129.87 स्ट्राइक रेट और 36.07 औसत से रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 30 इनिंग्स में 20 विकेट चटकाये थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved