Home > सौ साल के बुजुर्ग ने 100 मीटर रेस में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टाइमिंग देखें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सौ साल के बुजुर्ग ने 100 मीटर रेस में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टाइमिंग देखें

ब्रिटेन के एक सौ वर्षीय व्यक्ति ने बुजुर्ग दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ को जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Written by:Kaushik
Published: May 05, 2022 10:23:54 New Delhi, Delhi, India

ब्रिटेन (Britain) के एक 100 वर्षीय व्यक्ति ने बुजुर्ग दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ को जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. लेस्टर राइट (Lester Wright) को फिनिश लाइन पर चढ़ने में 26.34 सेकंड का समय लगा.लेस्टर राइट ने 92 वर्षीय और 86 वर्षीय व्यक्ति को बुजुर्ग दौड़ प्रतियोगिता में हराकर पुरुषों के 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वर्ग में नौ में से सातवां स्थान प्राप्त किया. इस समय सोशल मीडिया (SocialMedia) पर लेस्टर राइट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लोग देख दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बड़े बदलाव को मजबूर केन विलियमसन, देखें DC vs SRH की संभावित प्लेइंग XI

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा रहा है कि इस 100 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में न केवल हिस्सा लिया, बल्कि उन्होंने ऐसी दौड़ लगाई, जिससे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. आपको जानकारी के लिए बता दें कि 100 वर्षीय लेस्टर राइट ने अमेरिका के सबसे पुराने ट्रैक एंड फील्ड मीट पेन रिले में भाग लिया था. इस दौरान लेस्टर राइट ने 100 मीटर की दूरी मजह 26.34 सेकंड में पूरी कर ली. इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2015 में डोनाल्ड पेलमैन के 26.99 सेकंड में रेस पूरी करने का रिकॉड भी तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: ये बड़ा मुकाम हासिल करने वाले IPL इतिहास के पहले खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा

लेस्टर राइट के अनुसार, यदि आप किसी रेस में हिस्सा ले रहे है. तो आप हमेशा प्रथम पद को पाने के बारे में सोचे. मुझे पता नहीं लोग दूसरे या तीसरे पद पर आने के लिए किस तरीके से रेस में दौड़ते हैं. सोशल मीडिया पर लेस्टर राइट की रेस की वीडियो को देख लोग उनकी बहुत तारीफ कर रहे है. लेस्टर राइट और उनकी पत्नी न्यू जर्सी में 40 वर्षों से दंत आपूर्ति व्यवसाय चलाते हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड के क्रिकेटर की बीच IPL खुली किस्मत, इस टीम में हुआ शामिल

जब उनकी पत्नी एडेल से पूछा गया तो वह लेस्टर राइट के खेल करियर के बारे में क्या सोचती हैं. तो उन्होंने इस बारे में कहा, “यह उनके ऊपर है. अगर वह ऐसा करना चाहता है, तो वह यही करना चाहते है.”

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: बेंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से हराकर तोड़ा प्लेऑफ का सपना

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved