Home > क्‍या है Forensic Facial Reconstruction टेक्‍नीक?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

क्‍या है Forensic Facial Reconstruction टेक्‍नीक?

  • किसी मृत शव की खोपड़ी की जांच कर के उस व्यक्ति की पहचान की जा सकती है.
  • फॉरेंसिक फेश‍ियल रीकंस्‍ट्रक्‍शन टेक्नीक कई केस में काफी मददगार साबित हुई है
  • इस टेक्नीक की सहायता लेकर अपराधी तक पहुंचना काफी आसान हो जाता है

Written by:Ashis
Published: November 16, 2022 12:05:05 New Delhi, Delhi, India

अक्सर कई बार आपने देखा होगा कि कुछ अपराधी (Criminal) इतने शातिर होते हैं कि वह अपने द्वारा दी गई वारदात के अंजाम से जुड़े एक-एक सुबूत को बड़ी ही होशियारी से मिटा देते हैं. तो ऐसे केस में कई बार सुबूत न मिलने के कारण अपराधी को सजा दिलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. कई बार मर्डर के केस में लोग पूरी बॉडी को ही तहस नहस कर देते हैं, ताकि उसकी पहचान और सुबूत (Evidence) दोनों मिट जाएं, ऐसे केस में सुबूत इकट्ठा करने के लिए (Evidence Searching Techniques) पुलिस को कुछ खास तकनीकों की मदद लेनी पड़ती है. ऐसे में अगर शव की खोपड़ी बरामद हो जाए, तो फॉरेंसिक फेश‍ियल रीकंस्‍ट्रक्‍शन टेक्नीक (Forensic Facial Reconstruction Technique) की मदद से सुबूत इकट्ठा करने में काफी मदद हो जाती है, तो चलिए जानते हैं इस तकनीक के बारे में. 

यह भी पढ़ें: भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S के बारे में सबकुछ जानें

फॉरेंसिक फेश‍ियल रीकंस्‍ट्रक्‍शन टेक्नीक

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेश‍ियल रीकंस्‍ट्रक्‍शन टेक्नीक सबसे सटीक टेक्नीक मानी जाती है.  बता दें कि इसकी मदद से निठारी कांड से लेकर शीना बोहरा जैसे मामलों की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की गई है.  ये टेक्नीक एक तरह की साइंट‍िफिक आर्ट है. इसके जरिये अपराधी तक पहुंचना काफी हद तक  आसान हो जाता है. तो आइए जानते हैं कि कहां-कहां काम करती है ये टेक्नीक. कब और कैसे यह टेक्नीक निकलकर सामने आई.

यह भी पढ़ें: कांच की सतह पर दिखी एक हैरतंगेज घटना, खोजी गई Liquid Skin

किसी भी मर्डर केस में खोपड़ी का कंकाल मिलने पर इस टेक्नीक के जरिये थ्री डी में फेस का पुनर्निर्माण किया जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह तकनीक  अपराधी तक पहुंचने में काफी हद तक कारगर है. इस तकनीक के सफल प्रयोग के बाद दूसरी फॉरेंसिक जांच के जरिये शत प्रत‍िशत रिजल्ट आ जाते हैं, जिससे अपराधी के ख‍िलाफ सबूत इकट्ठा मरने में काफी आसानी होती है.

यह भी पढ़ें: Quakes on Mars: मंगल ग्रह की सतह पर मिला तैरता लावा, क्या भूकंप के झटके हैं वजह?

आपको बता दें कि इस टेक्नीक में विज्ञान के साथ साथ कला भी शामिल है.  किसी स्कल से उसकी तस्वीर के जरिये फेश‍ियल बोन, टिश्यू और आर्ट‍िफिश‍ियल स्क‍िन का प्रयोग करके उसे फेस का आकार देना विज्ञान ही नहीं कला का एक व्यापक रूप देखने को मिलता है. विज्ञान और कला के खूबसूर‍त मिश्रण को वैज्ञानिक कला की श्रेणी में रखा जाता है. आज के समय में 3डी फोरेंसिक फेशियल रिकंस्ट्रक्शन विधि काफी विकसित हो चुकी है. इस टेक्नीक को किसी व्यक्ति की पहचान के लिए सबसे सटीक तरीका माना गया है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved