Home > पुरुषों के सूट की स्लीव में क्यों होते हैं 3 बटन, जानें कारण
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पुरुषों के सूट की स्लीव में क्यों होते हैं 3 बटन, जानें कारण

  • क्वीन एलिजाबेथ 1 के समय से हुई थी ब्लेजर्स की शुरुआत
  • पुरुषों के सूट की आस्तीनों में तीन बटन लगे होते थे  
  • सिर्फ सेना के जवान इस तरह के ब्लेजर्स पहनते थे 

Written by:Muskan
Published: July 05, 2022 11:22:28 New Delhi, Delhi, India

हमारे आस-पास ऐसी कई चीजें होती हैं जो एक बारगी देखने में तो नॉर्मल लगती है लेकिन इनके पीछे कुछ ऐसे छिपे सीक्रेट छुपे होते हैं, जिनके बारें में हम सोच भी नहीं सकते. पुरुषों के सूट से जुड़ी एक ऐसी ही मजेदार बात है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

क्या आपने कभी गौर किया है कि पुरुषों के सूट की आस्तीनों में तीन बटन लगे होते हैं. आइये जानते है इन तीन बटनों के पीछे क्या कारण छिपे हैं.

यह भी पढ़े: घी कॉफी के बारे जानते हैं क्या? यहां जानें रेसिपी और इसके फायदे

 क्यों होते हैं सूट की स्लीव में 3 बटन ?

ब्लेजर्स (Blazers) की शुरुआत क्वीन एलिजाबेथ 1 (Queen Elizabeth 1) के समय से हुई थी. उस समय सेना के जवान इस तरह के ब्लेजर्स पहना करते थे. माना जाता था कि सूट की स्लीव में 3 बटन लगने के बाद सैनिकों (Soldiers) की स्वच्छता और इम्प्रेशन में इजाफा होगा. इसके पीछे यह सोच थी कि इन तीन बटनों की वजह से सैनिक अपने मुंह या नाक को साफ करने के लिए स्लीव (Sleeves) का इस्तेमाल करने से बचेंगे. इसके अलावा इसे सैनिकों के अपनी वर्दी (Uniform) के प्रति सम्मान के तौर पर भी देखा जाता था.

  यह भी पढ़े: न्यासा देवगन ने जान्हवी और माहिका के साथ की पार्टी, देखें ग्लैमरस फोटोज

 

यह भी पढ़े: बॉलीवुड के विलेन रंजीत की बेटी हैं बेहद गॉर्जियस, स्टारकिड्स को करती हैं फेल

साफ दिखने से पड़ता है अच्छा इंप्रेशन

तीन बटनों के होने से फौजियों की स्लीव गंदी नहीं होगी और वे साफ-सुथरे दिखेंगे. साफ कपड़े पहनने से किसी भी व्यक्ति का इंप्रेशन अच्छा पड़ता है. तीन बटन होने से एक फायदा यह भी था कि अपने कम्फर्ट कोट (Coat) को आसानी से थोड़ा ढीला किया जा सकता था.

यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान तक, अजीबो-गरीब मामलों में फंस चुके हैं ये स्टार्स

अब केवल फैशन के लिए लगे होते हैं तीन बटन

आजकल सूट की स्लीव में बटन केवल फैशन (Fashion) के लिए ही लगे होते हैं. हालांकि बहुत से सूट्स की आस्तीनों पर बटन तो लगे होते हैं लेकिन उन्हें खोला या बंद नहीं किया जा सकता, वो केवल दिखावें के लिए होते हैं. इस समय तो तीन से ज्यादा बटन वाले सूट्स भी चलन में हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved