Home > देश की अजीबो गरीब जगहें, नाम ऐसे कि किसी और के सामने नहीं बोल सकते
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

देश की अजीबो गरीब जगहें, नाम ऐसे कि किसी और के सामने नहीं बोल सकते

हमारे देश में कई जगहों के ऐसे अजीबो गरीब नाम हैं जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे और किसी के सामने बोलने से भी शर्माएंगे.

Written by:Vishal
Published: March 23, 2022 10:35:03 New Delhi, Delhi, India

हमारे देश में कई राज्य, कई शहर और कई गांव हैं. कई गांवों के नाम, कई रेलवे स्टेशनों के नाम, कई पुलिस स्टेशनों के नाम ऐसे भी रखे गए हैं जिनको सुनते ही आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ऐसे अजीबो गरीब नाम वाली जगह भी हमारे देश में हैं जिनका नाम सुनकर हंस-हंसकर आपके पेट में दर्द भी हो सकता है. अपने इस लेख में हम आपको देश की उन अजीबोगरीब जगहों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में सुनकर आपको बहुत हंसी आएगी.

यह भी पढ़ें: भारत का एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां घड़ी चढ़ाने से पूरी होती हैं हर एक इच्छा

भोसरी रेलवे स्टेशन

पहले ये गांव भोजपुर के नाम से जाना जाना जाता था. ये गांव महाराष्ट्र के पुणे जिले का एक लोकप्रिय इलाका है. इस नाम के रेलवे स्टेशन से कई रूट की ट्रेनें चलती हैं.

दारू

दारू एक नशीला पेय पदार्थ है. कई घरों में तो लोग इसे रखना या इसका नाम लेना भी पसंद नहीं करते. आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत के झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले का एक गांव है, जिसका नाम दारू है.

कुत्ता या कुट्टा?

अब आप कर्नाटक-केरल सीमा के पास, कुत्ता (Kutta) जगह को ही देख लीजिए. ये जगह अपने वन्य जीवन के लिए जानी जाती है. कुट्टा कर्नाटक राज्य का एक छोटा सा गांव है, जो कूर्ग क्षेत्र के किनारे पर स्थित है. इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवन को देखने से आंखों को एक अलग ही ठंडक मिलती है. दरअसल, ये नाम कुत्ता नहीं कुट्टा है परंतु इस नाम को पढ़ने वाला हर इंसान इसे कुत्ता ही बोलता है.

यह भी पढ़ें: लड़कों को जरूर पता होने चाहिए लड़कियों के ये सीक्रेट्स, रिश्ते होंगे बेहतर

टट्टी खाना

ये नाम सुनकर तो आप शायद अपनी हंसी न रोक पाएं. टट्टी खाना, जी हां सही पढ़ा आपने ये एक साधारण जगह है, जो तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का एक गांव है. बता दें कि इस गांव की आबादी 110 के आसपास है. ये गांव हयातनगर तहसील के दायरे में आता है.

पनौती

अगर आप खुद को बदकिस्मत समझते हैं, तो खुश हो जाइए, आपके लिए भी उत्तर प्रदेश में एक जगह बनाई गई है. यहां रहने वाले लोगों का हमेशा ‘पनौती’ टैग से मजाक उड़ाया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पनौती उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है.

गधा

गधा भारत के गुजरात राज्य के सबर कांठा जिले की हिम्मतनगर तहसील का एक गांव है और इससे ज्यादा कुछ नहीं. वैसे ये नाम गड़ा है परंतु लोग इसे गधा ही बुलाते हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों छिदवाया जाता है कान? आप भी जानें इसके पीछे की खास वजह

साली

इस नाम को सुनकर तो ऐसा लगता है कि बस साथ में जीजा नाम का और स्टेशन होता तो इस रेलवे वाले जीजा-साली की जोड़ी खूब जमती. दरअसल, साली नाम का ये स्टेशन जोधपुर जिले डूडू नामक स्थान में स्थित है. बता दें कि ये रेलवे स्टेशन उत्तरी-पश्चिमी रेलवे के दायरे में आता है.

चुटिया, असम

असम के एक शहर का नाम चुटिया है. ये शहर बहुत खूबसूरत है और अनोखे नाम वाला है. असम के कुछ आदिवासी अपना सरनेम चुटिया भी रखते हैं लेकिन पढ़ने वाले इसे गाली के रूप में पढ़ते हैं.

लुल्ला नगर, पुणे

इस नाम को सुनकर तो हंस-हंसकर आपके पेट में दर्द हो गया होगा. ये अजीब नाम की जगह हकीकत में है और पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में वास्तु के हिसाब से करें ये 7 बदलाव, फिर देखें जबदस्त फायदे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved