Home > Polygraph Test: क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट? इतिहास भी जानें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Polygraph Test: क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट? इतिहास भी जानें

  • पॉलीग्राफ टेस्ट मशीन को झूठ पकड़ने वाली मशीन और लाई डिटेक्टर भी कहते है.
  • जॉन अगस्तस लार्सन ने इसकी खोज सन् 1921 ई में की थी.
  • पॉलीग्राफ एक मशीन है, जिसका प्रयोग झूठ पकड़ने के लिए होता है

Written by:Ashis
Published: November 21, 2022 10:30:17 New Delhi, Delhi, India

कई बार कई ऐसे कानूनी मामले सामने आते हैं कि जिसमें सुबूत इकट्ठा करना बहुत मुश्किल हो जाता है और अपराधी से सच निकलवाने के लिए कुछ विशेष तरह के तरीके अपनाने पड़ते हैं. उन्हीं मे से एक तरीका है पोलिग्राफ परीक्षण (Polygraph Test). इस तरीके को अपनाकर किसी भी अपराधी से सच निकलवाने में काफी मदद मिलती है. भारत में पॉलीग्राफ (Polygraph) परीक्षण का प्रयोग किसी के ऊपर करने से पहले कोर्ट से अनुमति प्राप्त करना जरूरी है. देश में इसका सफल प्रयोग कई लोगों पर किया जा चुका है। ‌‌‌परन्तु कुछ व्यक्ति इससे भी चालाकी करने में कामयाब हुए है। पॉलिग्राफ टेस्ट से यह भी पता लग जाता है कि व्यक्ति झूठ बोल रहा है या सच बोल रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S के बारे में सबकुछ जानें

क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट?

आपको बता दें कि पॉलीग्राफ एक तरह की मशीन है. जिसका प्रयोग झूठ पकड़ने के लिए किया जाता है. ज्यादातर इसका उयपोग किसी अपराधी से सच बोलवाने के लिए किया जाता है. पॉलीग्राफ टेस्ट मशीन को झूठ पकड़ने वाली मशीन और लाई डिटेक्टर के नाम से भी जानते हैं. इसकी खोज जॉन अगस्तस लार्सन के द्वारा 1921 ई में की गई थी. इस मशीन की मदद से व्यक्ति कि हर्ट रेट, ब्लड प्रेसर आदि को परखने के बाद सच और झूठ के बारे में टेस्टिंग करने में मदद मिलती है. इस प्रक्रिया को पॉलीग्राफ टेस्ट कहते हैं.

यह भी पढ़ें: कांच की सतह पर दिखी एक हैरतंगेज घटना, खोजी गई Liquid Skin

पॉलीग्राफ टेस्ट का इतिहास

आपको बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट के विषय मे जानकारी सर्वप्रथम 1730 ब्रिटिस उपन्यासकार डैनियलडिफो ने एक निबंध लिखा था. जिसका शीर्षक था “An Effectual Scheme for the Immediate Preventing of Street Robberies and suppressing all Other Disorders of the Night,” जिसमें पॉलीग्राफ (Polygraph) के बारे में जानकारी दी थी. वहीं इसके बाद कई और लोगों ने भी एक्सपेरीमेंट किए. फिर 1921 के में जॉन लार्सन ने इसमे श्वसन दर को मेजर करना भी जोड़ दिया था . इसके पूर्व 1895 में, लोमब्रोसो, ने इसमें ब्लड प्रेसर नापने की इकाई को भी शामिल किया . इस तरह से समय के साथ चीजें इसमें जुड़ती गई और फैक्ट्स में सटीकता आती गई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved