Home > 15 अगस्त को ही क्यों मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

15 अगस्त को ही क्यों मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

भारत अपना स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को ही क्यों मनाता है. चलिए आपको ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: August 14, 2022 06:47:27 New Delhi, Delhi, India

भारत (India) 15 अगस्त 2022 यानी आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाएगा. इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे. भारत सरकार ने 13 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शुरू किया था. ऐसे में जब हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं तो हमें स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में पता होना चाहिए. चलिए आपको स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कुछ सवालों के जवाब बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: किस समय होगा ध्वजारोहण?देखें PM Modi का पूरा शेड्यूल

15 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस?

15 अगस्त के दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. बता दें कि माउंटबेटन भारत के अंतिम ब्रिटिश गवर्नर-जनरल थे. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कई वर्षों और महीनों के संघर्ष, कठिनाई और अहिंसा अभियानों के बाद ब्रिटिश संसद ने आखिरकार लॉर्ड माउंटबेटन को 30 जून 1948 तक सत्ता ट्रांसफर करने का जनादेश दिया था, परंतु माउंटबेटन ने तारीख को आगे बढ़ाकर 15 अगस्त 1947 को सत्ता ट्रांसफर की तिथि के रूप में निर्धारित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर क्या-क्या कहा? 5 पॉइंट में समझे

15 अगस्त को कौन-कौन से देश मनाते हैं अपना स्वतंत्रता दिवस?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 अगस्त के दिन नॉर्थ कोरिया, साउथ कोरिया, कांगो, बहरीन, लिकटेंस्टीन भी स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. बता दें कि नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया दोनों देश 15 अगस्त के दिन जापान की गुलामी से मुक्त हुए थे. साल 1945 में अमेरिकी और सोवियत सेना ने मिलकर कोरिया पर जापान के कब्जे को खत्म किया था. इसके बाद 1948 में कोरिया दो हिस्सों नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया में विभाजित हो गया था.

यह भी पढ़ें: Independence Day Spl: स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी ये 5 बातें हर भारतीयों को पता होनी चाहिए

15 अगस्त 1947 को कौन सा दिन?

15 अगस्त 1947 को जब देश अपना पहला स्वतंत्रता दिवस मना रहा था तो उस दिन शुक्रवार था. देशभर के तमाम ज्योतिषियों ने भी ग्रह नक्षत्रों के लिहाज से इस दिन को बहुत शुभ माना था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved