Home > World Day Against Child Labor 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व बाल दिवस? जानें इतिहास और महत्व
opoyicentral

11 months ago .New Delhi, India

World Day Against Child Labor 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व बाल दिवस? जानें इतिहास और महत्व

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस. (फोटो साभार: Unsplash)

12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाते हैं. 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे श्रम नहीं कर सकते हैं. इस दिन को मनाने का खास महत्व बताया गया है.

Written by:Sneha
Published: June 12, 2023 07:48:56 New Delhi, India

World Day Against Child Labor 2023: किसी भी 15 साल से कम उम्र के बच्चे को काम करवाना और उसके बदले पैसे देना कानून जुर्म है. इसके बाद भी दुनियाभर में चाइल्ड लेबर (Child Labor) का मुद्दा गंभीर रूप लिया हुआ है. लोगों को जागरुक करने और बताने कि ये कितना गलत है 12 जून को वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर मनाया जाता है. बाल श्रम दिवस एक ऐसा सबजेक्ट है जिसपर रोक लगाने के लिए सभी को साथ मिलकर आना होगा. संयुक्त राष्ट (United Nations) के सभी सदस्यीय देशों की सहमती के बाद ये दिन मनाया जाने लगा. चलिए आपको इस दिन से जुड़ी तमाम बातें विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Father’s Day 2023 Date: कब मनाया जाता है फादर्स डे? जानें इस दिन का महत्व और इतिहास

क्यों मनाया जाता है विश्व बाल दिवस? (World Day Against Child Labor 2023)

इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) के मुताबिक, विश्वभर में लगभग 152 मिलियन बच्चे बाल श्रम में लगे हुए हैं, जिनमें से 72 मिलियन बच्चे खतरनाक परिस्थितियों में कार्य करते हैं. यूएन की बॉडी इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (International Labor Organization) काम के वैश्विक समुदाय को नियंत्रित करता हैं. इस ऑर्गेनाइजेशन ने वर्ष 2002 में बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस की स्थापना की. ये ऑर्गेनाइजेशन 5 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चो को उपयुक्त चिकित्सा सेवाएं, उचित शिक्षा, खाली समय या केवल मौलिक स्वतंत्रता प्रदान करके एक सामान्य बचपन की गारंटी देता है.

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस. (फोटो साभार: Unsplash)

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस? जानें इस साल की थीम और महत्व

इस बार World Day Against Child Labor Theme क्या है?

वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर 2023 की थीम ‘बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई का सप्ताह’ है. इस साल ILO का उद्देश्य लोगों को बाल श्रम जैसे अन्याय के बारे में जागरुक करना है और उसके खिलाफ कार्रवाई करना होगा. हर साल आईएलओ वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर को मनाने के लिए थीम की घोषणा करते है. इस थीम के आधार पर ही बाकी का कार्यक्रम निश्चित किया जाता है.

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का महत्व (World Day Against Child Labor Importance)

बाल श्रम के इंटरनेशनल मुद्दे पर जागरूकता लाने और इसे खत्म करने के लिए और समाधान विकसित करने के लिए 12 जून को बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में नामित किया गया है. ये दिन उन फिजिकल चिंताओं और निगेटिव मेंटल के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के दिन इंसान के लिए बाल श्रम में योगदान करने वालों की वजह से निपटने के लिए प्रभावी उपकरण बनाने के अवसर के रूप में भी काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: Avoid Plastic Pollution: प्लास्टिक पॉल्यूशन दूर कैसे करें? यहां जानें 10 सुझाव

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved