Home > Weight Loss: घटाना चाहते हैं वजन? तुरंत शुरू कर दें खाने में इस तेल का इस्तेमाल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Weight Loss: घटाना चाहते हैं वजन? तुरंत शुरू कर दें खाने में इस तेल का इस्तेमाल

  • सरसों का तेल स्वास्थ्य को कई लाभ पहुंचाता है.
  • सरसों के तेल से वजन को कम किया जा सकता है.
  • सरसों के तेल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.

Written by:Vishal
Published: November 20, 2021 02:57:29 New Delhi, Delhi, India

अधिकतर लोगों द्वारा सरसों के तेल (Mustard Oil) में खाना पकाया जाता है लेकिन आपको बता दें कि सरसों का तेल सिर्फ खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता बल्कि आपके वजन को भी घटाने में कारगर साबित होता है. इसके अंदर ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. यह हमारे शरीर में फैट को तोड़ने का काम करते हैं और इसके अतिरिक्त मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाते हैं.

यह भी पढ़ें: Weight loss Tips:क्या डाइटिंग में दूध पीना चाहिए? जानें दूध वजन कर करता है या बढ़ाता है

वजन घटाने में फायदेमंद है सरसों का तेल

सरसों का तेल (Mustard Oil) हमारी त्वचा, बालों और इम्यून हेल्थ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, सरसों के तेल में Monounsaturated Fatty Acids की मात्रा पाई जाती है और इसके सेवन से हमारे पूरे शरीर को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं. बता दें कि हमारे शरीर को 3:1 के अनुपात में तेल की आवश्यकता होती है. इसमें 3 हिस्सा पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स का होता है और 1 हिस्सा सैचुरेटेड फैटी एसिड्स का. Monounsaturated Fatty Acids पाॅलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड का एक रूप है. यह हमारे मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और डाइजेशन को ठीक रखने का काम करता है. इसके अलावा वेट लॉस में भी सहायता मिलती है.

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो मेथी सेवन के इस तरीके को जान लें

कैलोरी इनटेक को नहीं बढ़ाता

Diabetology & Metabolic Syndrome जर्नल में छपी एक स्टडी के अनुसार, ऐसी डाइट जिसमें मोनूअनसैचुरेटेड फैट्स की मात्रा अधिक होती है वह आपके वजन को कम करने में काफी सहायता कर सकती है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि आप जितनी कैलोरी बर्न कर रहे हैं कैलोरी इनटेक उससे ज्यादा न बढ़े.

यह भी पढ़ें: आज से ही शुरू करें रस्सी कूदना, 10 गंभीर बीमारियों से मिल जाएगा छुटकारा

कुकिंग ऑयल को बदलते रहें

सरसों के तेल को रोजाना खाने के मामले में सबसे बेहतर माना जाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसा कोई भी ऑयल नहीं है जो आपके वजन को चुटकियों में कम कर दें क्योंकि सभी ऑयल में फैट की मात्रा होती ही है लेकिन अगर आप हेल्दी विकल्प की तलाश में है तो बता दें कि आप पीनट, सनफ्लावर और राइस ब्रान ऑयल (Rice Bran Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप कुकिंग ऑयल को बदलते रहेंगे तो यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा और आपको अलग-अलग ऑयल से कई तरह के पोषक तत्व प्राप्त होंगे.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ें: Winter Tips: सर्दियों में इन 4 अंगो का रखें खास ख्याल, वरना हो सकती है मुसीबत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved