Home > इस एक रत्न को धारण करने से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, इन 3 राशि वाले गलती से भी न पहने
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इस एक रत्न को धारण करने से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, इन 3 राशि वाले गलती से भी न पहने

  • सफेद पुखराज एक बहुमूल्य रत्न है.
  • संतान प्राप्ति के लिए इस रत्न को लाभकारी माना जाता है.
  • सिंह मकर और कुंभ राशि के लिए घातक हो सकता है.

Written by:Namrata
Published: February 04, 2022 09:11:16 New Delhi, Delhi, India

रत्न (Gem) हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव डालते हैं. रत्न (Gem) स्वयं में एक अद्भुत शक्ति (Amazing power) रखते हैं. यही कारण है कि इनके मोह जाल से नेता, अभिनेता तथा आमजन कोई बच नहीं पाता है. रत्नों के बारे में कहा जाता है कि रत्न अगर धारक को शुभ हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन रातों-रात बदल देते हैं. अन्यथा गलती से अगर रत्न अशुभ हो जाएं तो राजा भी रंक बन जाता है. जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए रत्न एक साधन का कार्य करते हैं. अनेक रत्नों में से एक रत्न सफेद पुखराज (White Sapphire) रत्न हैं. सफेद पुखराज (White Sapphire) एक बहुमूल्य रत्न है. पुखराज रत्न को विभिन्न भाषाओं में अलग अलग नामों से जाना जाता हैं. पुष्पराग, पुखराज, टोपाज, सैफायर आदि इसके कुछ नाम हैं.

यह भी पढ़ें: Basant Panchami Recipe: इस बार बसंत पंचमी पर बनाएं स्वादिष्ट केसरिया चावल, जानें आसान रेसिपी

जानें किन राशियों को हो सकता है नुकसान

बता दें कि गुरु की राशियों में धनु और मीन हैं. मंगल की राशियों में मेष और वृश्चिक राशि शामिल हैं. इसके अलावा, चंद्र की कर्क राशि है. ऐसे में इन सभी राशियों से संबंधित जातकों को पुखराज पहनने से लाभ होगा. वहीं, सिंह, मकर और कुंभ राशियों के जातकों को इसे भूलकर भी धारण नहीं करना चाहिए. इन राशि के जातकों को सफेद पुखराज पहनना घातक हो सकता है.

सफेद पुखराज के फायदे

रत्न शास्त्र के अनुसार सफेद पुखराज शुक्र का रत्न है. इसे पहनने से जीवन में सुख-समृद्धि और ज्ञान में विकास होता है. वहीं, संतान प्राप्ति के लिए भी इस रत्न को लाभकारी माना गया है. लेकिन ये रत्न कभी भी बिना ज्योतिष की सलाह के धारण नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में पौधा लगाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, होंगे कई फायदे

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन राशियों के जातकों को सफेद पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है. इसे धारण करने से इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. वहीं, करियर से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है. और शारीरिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें: 8 पत्नियों के साथ रहता है ये युवक, सभी के साथ रोमांस के लिए बनाए हैं ये नियम, जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved