Home > Valentine Day पर इन 5 Free Dating App से पूरी हो सकती है आपके पार्टनर की तलाश
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Valentine Day पर इन 5 Free Dating App से पूरी हो सकती है आपके पार्टनर की तलाश

डेटिंग ऐप के जरिए आप पूरी कर सकते हैं पार्टनर की तलाश (प्रतीकात्मक फोटोः Freepik)

  • वैलेंटाइन डे पर आप कर रहे है पार्टनर की तलाश तो डेटिंग ऐप का करें इस्तेमाल

  • भारत में कई मशहूर डेटिंग ऐप हैं जिससे आप पार्टनर को सर्च कर सकते हैं

  • वैलेंटाइन डे पर डेटिंग ऐप के जरिए आप अपने मैच के पार्टनर ढूंढ सकते हैं


Written by:Sandip
Published: February 07, 2023 03:33:13 New Delhi, India

Free Dating App: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. जिसमें हर दिन अलग-अलग डे सैलिब्रेट कर वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है. अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ डेटिंग ऐप काम आ सकते हैं. आपको हम भारत में कुछ बेहतरीन डेटिंग ऐप (Free Dating App) के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बेस्ट पार्टनर ढूंढने में काम आ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः वैलेंटाइन की सच्ची कहानी क्या है, जानें कौन थे सेंट वैलेंटाइन?

Free Dating App Bumble (बंबल)

डेटिंग ऐप Bumble दुनिया की मशहूर डेटिंग ऐप में से एक है. इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है. यह ऐप मुफ़्त है, हालांकि, फ्री में कम से कम सुविधाएं दी गई है. लेकिन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर अनलिमिटेड स्वाइप के साथ की फीचर दिये जाते हैं. वहीं, इसमें वीडियो चैट का भी विकल्प दिया गया है. समान इंटरेस्ट रखने वाले शख्स से जुड़ने के लिए अपने Spotify और Instagram अकाउंट को अपने बायो पर लिंक कर सकते हैं.

Free Dating App Tinder (टिंडर)

टिंडर डेटिंग ऐप भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इसमें एक डबल ऑप्ट-इन फीचर है। जिसका मतलब है कि दो लोग एक दूसरे से तभी बात कर पाएंगे जब उनका इंटरेस्ट समान होगा. इसके अलावा आप केवल उन्हीं लोगों को टेक्स्ट कर सकते हैं जिनके साथ आपका मैच आता है. यह ऐप भी मुफ़्त है लेकिन फ्री ऐप में सीमित सुविधाएं है. टिंडर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अनलिमिटेड स्वाइप, बेस्ट फ़िल्टर, ट्रेवल मोड, प्रोफ़ाइल को कंट्रोल करने जैसे कई सुविधाएं देता है.

यह भी पढ़ेंः Valentine Week 2023 में 7 फरवरी को कौन सा ‘डे’ मनाया जाता है?

Hinge (हिंज)

हिंज डेटिंग ऐप एक आसान यूजर इंटरफेस के साथ आता है. इसमें बायो जैसी सुविधा मिलती है. इसमें फोटो पर टिप्पणी भी पोस्ट कर सकते हैं. हिंज के प्रीमियम सुविदा में एडवांस फिल्टर, अनलिमिटेड लाइक्स की सुविधा मिलती है.

Aisle

Aisle एक भारतीय डेटिंग ऐप है. यह आपको एक ‘वर्चुअल रूम’ को होस्ट करने की अनुमति देता है, जहां आप उन लोगों के साथ मैच के पहले ही ऑडियो कॉल पर बातचीत शुरू कर सकते हैं,जो आपको पसंद आते हैं. यूजर्स फोटो और बायो स्टोरी पर कमेंट कर सकते हैं. Aisle 2020 का दूसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला डेटिंग ऐप है.

यह भी पढ़ेंः Valentine Day 2023: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल्स ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे

OkCupid (ओकेक्यूपिड)

सिंगल लोगों के लिए यह ऐप काफी जबरदस्त है. इसमें एक फीचर है, जिसकी मदद से आप सिंगल लोगों को सर्च कर सकते हैं. इस ऐप में एक पर्सनलाइज्ड कम्पैटिबिलिटी परसेंटेज मिलता है, जिसके लिए आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved