Who was Saint Valentine: पूरी दुनिया में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में काफी उत्साह रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन को मनाने की शुरुआत कैसे हुई और किसकी याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentine Week 2023 में 7 फरवरी को कौन सा ‘डे’ मनाया जाता है?

कौन थे सेंट वैलेंटाइन (Who was Saint Valentine)

तीसरी सदी में रोम में क्लॉडियस नाम का एक राजा राज करता था. क्लॉडियस अपने देश की सैन्य क्षमता को लेकर काफी गंभीर था. क्लॉडियस का मानना था कि विवाहित सैनिकों की तुलना में अविवाहित सैनिक बेहतर योद्धा साबित होते हैं. इसलिए उसने रोम में सैनिकों के विवाह पर रोक लगा दी. रोम के सैनिक इस प्रतिबन्ध से अत्यंत व्याकुल थे और इस अमानवीय प्रतिबन्ध को समाप्त करना चाहते थे.

यह भी पढ़ें: Slap Day 2023: कब और क्यों मनाया जाता है स्लैप डे, जानें

उसी दौरान सेंट वैलेंटाइन नाम के एक पादरी को राजा क्लॉडियस का यह आदेश बिल्कुल पसंद नहीं आया. वेलेंटाइन ने रोम के सैनिकों को इस आदेश की अवहेलना करने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही सेंट वैलेंटाइन ने देश के कई सैनिकों की शादी भी कराई. जब इस बात का पता राजा क्लॉडियस को चला तो वह सेंट वैलेंटाइन पर बहुत क्रोधित हुआ.

यह भी पढ़ें: Propose Day Date: कब है प्रपोज डे? जानें इस दिन पार्टनर को कैसे करें खुश

राजा ने वैलेंटाइन को मृत्युदंड देने का आदेश दिया. राजा के आदेश पर सेंट वेलेंटाइन को 14 फरवरी को फांसी दे दी गई. जिनकी मृत्यु 14 फरवरी को 270 ई. में हुई थी. रोम के लोगों ने सेंट वैलेंटाइन को फांसी देना बिल्कुल भी उचित नहीं समझा. और इसके बाद से रोम के लोग सेंट वैलेंटाइन की फांसी के दिन (14 फरवरी) को हर साल प्रेम दिवस के रूप में मनाना शुरू कर दिया. बाद में 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाने लगा.