Home > UPSC Result: कोटा के छोटे से गांव का राघव मीणा, IPS बनने के बाद बने IAS
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

UPSC Result: कोटा के छोटे से गांव का राघव मीणा, IPS बनने के बाद बने IAS

कोटा जिले के इटावा के छोटे से गांव के युवा ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट में बाजी मारी है. कोटा जिले के मुंगेना गांव के राघव मीणा ने 343वीं रैंक हासिल की है. वहीं एसटी कोटे से उनकी 6 वीं रैंक है.

Written by:Stuti
Published: May 31, 2022 04:21:37 New Delhi, Delhi, India

कोटा जिले के इटावा के छोटे से गांव के युवा ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट में बाजी मारी है. कोटा जिले के मुंगेना गांव के राघव मीणा ने 343वीं रैंक हासिल की है. वहीं एसटी कोटे से उनकी 6 वीं रैंक है. इससे पहले साल 2021 में जारी रिजल्ट में राघव की 588वीं रैंक आई थी. राघव का आईपीएस में सलेक्शन हो गया था और उन्होंने हैदराबाद में ट्रेनिंग जॉइन कर ली थी.

लेकिन उनका सपना आईएएस बनने का था और उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है.

कैसे किया सपना साकार?

पहले प्रयास में वह 6 नंबर से इंटरव्यू में रह गए थे, दूसरे प्रयास में राघव का आईपीएस में चयन हुआ और वह ट्रेनिंग के लिए चले गए, लेकिन उसके बाद छुट्टी लेकर उन्होंने फिर से तैयारी की और अपने सपनों को साकार किया. राघव कोटा जिले के इटावा कस्बा स्थित मुंगेना गांव के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021: टॉपर श्रुति ने खोला सफलता का राज, मां ने कही ये बड़ी बात

गांव में 1800 की आबादी हैं. पिता रामचरण मीणा कोटा शहर में सीबीईओ पद पर कार्यरत हैं. छोटा भाई हरिओम मीणा, भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद में साइंटिस्ट (असिस्टेन्ट डायरेक्टर) के पद पर कार्यरत हैं. मां मोहिनी मीणा गृहणी है. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें: UPSC Result: IAS,IPS से लेकर ग्रुप B सर्विस तक किस पद पर कितने लोंगों का हुआ सलेक्शन

12वीं तक इटावा में ही की थी पढ़ाई

पिता रामचरण मीणा ने बताया कि राघव ने 12वीं तक की पढ़ाई इटावा में रहकर की थी. इसके बाद एनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिकल में बीटेक की पढ़ाई की. वो शुरू से ही आईएएस बनाना चाहते थे. पहले प्रयास में इंटरव्यू में सलेक्शन नहीं हुआ था. दूसरे प्रयास उनका आईपीएस में सलेक्शन हुआ. लेकिन उन्हें तो आईएएस बनना था.

इसलिए तीसरी बार परीक्षा दी और अपने सपने को पूरा किया. रिजल्ट आने पर जैसे ही राघव के आईएएस बनने की सूचना मिली तो परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. बधाई देने वालों के फोन आने शुरू हो गए. पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021: टॉप 3 पर लड़कियों का कब्जा, जानिए डिटेल्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved