Home > ये है Cooler को साफ करने का सही तरीका, गलती की तो हो जाएगा खराब
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ये है Cooler को साफ करने का सही तरीका, गलती की तो हो जाएगा खराब

अक्सर कूलर की देखभाल नहीं की जाए, तो वह खराब होने लगते हैं. इसलिए अपने कूलर की ठीक तरह से मेंटेनेंस करना और साफ-सफाई करते वक्त ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Written by:Stuti
Published: May 03, 2022 08:34:10 New Delhi, Delhi, India

यह बात तो सच है कि जून में पड़ने वाली गर्मी हमें अभी से ही देखने को मिल रही है. गर्मियों में कूलर किसी चमत्कारी चीज से कम नहीं लगता. कमरे में पंखे की आग उगलती गर्म हवा में एक कूलर ही है जो शीत लहर लेकर आता है, जिसके आगे बैठकर पसीना तो सूखता ही है, बल्कि रिफ्रेशिंग मूड हो जाता है. अक्सर कूलर की देखभाल नहीं की जाए, तो वह खराब होने लगते हैं. इसलिए अपने कूलर की ठीक तरह से मेंटेनेंस करना और साफ-सफाई करते वक्त ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

साइन पैनल का ध्यान रखें

कूलर की ठीक तरह से सफाई करने के लिए पहले तो उसके साइड पैनल को निकालें और इसकी घास को अलग कर लें. अब घास पर हल्के-हल्के पानी छिड़कें. अब आपको ध्यान रखना है कि पानी ज्यादा न हो, वरना घास खराब हो सकती है.

यह भी पढ़ें: एक महीने में WhatsApp ने बैन किए 18 लाख से अधिक अकाउंट, जानिए क्या है वजह

टैंक की सफाई

इस बात का खास ख्याल रखें कि आप कूलर के टैंक की सफाई करने वाले किसी हार्ड लिक्विड या ब्लीच से साफ ना करें बल्कि हल्के और माइल्ड प्रोडक्ट को ही इस्तेमाल करें. हार्ड केमिकल कूलर को खराब कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं Google के ऐसे सीक्रेट फीचर्स, जिन्हें बिल्कुल नहीं जानते होंगे आप

पाइप का इस्तेमाल न करें

अगर आप कूलर को पाइप से धोते हैं, तो घास खराब हो जाएगी. पाइप से पानी की फुहार मारना, खासकर आगे की तरफ से, कूलर की मोटर को खराब कर सकता है. इससे बचने के लिए आपको बाल्टी में पानी भरकर थोड़ा-थोड़ा डालना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  कहीं आपको तो नहीं मिल रहा 4G या 5G टावर लगवाने का मैसेज? तो हो जाएं सावधान

पानी को समय-समय पर बदलें

इस बात का ध्यान रखें कि कूलर को हर हफ्ते पानी से धोना सही नहीं है. हालांकि, लोहे वाले कूलर (Iron Cooler) के पानी को आप हर हफ्ते जरूर बदलें. लेकिन उसे पूरी तरह से साफ करते रहने से उसका रंग ही नहीं उड़ेगा बल्कि उसपर जंग भी लगने लगेगा. इसके अलावा, पुराने पानी में मच्छर भी पैदा हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्दन के कालेपन को मिनटों में इस तरह करें दूर, बस अपना लें ये 4 घरेलू उपाय

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved