Home > उंगलियों में सूजन का कारण हो सकती हैं ये 5 बीमारियां
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

उंगलियों में सूजन का कारण हो सकती हैं ये 5 बीमारियां

  • उंगलियों में सूजन के कई कारण हो सकते हैं
  • सामान्य सूजन के अलावा बड़े कारण भी हो सकते हैं
  • कई भार कुछ बीमारियों की वजह से भी होती है सूजन

Written by:Namrata
Published: February 09, 2022 10:30:24 New Delhi, Delhi, India

हाथ और पैरों की उंगलियों में सूजन (Swollen Fingers) के कारण काफी लोग परेशान रहते हैं और उन्हें इस बात का डर सताता है कि, ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं. लेकिन कई बार उंगलियों (Fingers) में सूजन के कारण कुछ और ही होते हैं. जैसे कि हाथ और पैरों का तापमान ज्यादा ठंडा होने के कारण खून जमने लगता है. जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) काफी धीमा हो जाता है. ऐसे में हाथ और पैरों का लंबे समय तक ठंडे रहने पर उनमें ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) बेहद कम हो जाता है. जिसकी वजह से सूजन और खुजली होने लगती है. इसके अलावा भी उंगलियों में सूजन के पीछे कई कारण हैं.

यह भी पढ़ें:Skin Care: Open Pores से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 जबरदस्त घरेलू उपाय

उंगलियों में सूजन किन बीमारियों की वजह से हो सकता है

1.फ्लूड रिटेंशन

कुछ मामलों में फ्लूड रिटेंशन की वजह से उंगलियों में सूजन हो सकती है. दरअसल, फ्लूड रिटेंशन की स्थिति में शरीर के तरल पदार्थ ऊतकों और ज्वाइंट्स में जमा होने लगते हैं. जिसकी वजह से कभी-कभी आपकी उंगलियों में सूजन और लालिमा की शिकायत हो सकती है. इस स्थिति में उंगलियों को चलाने और बंद करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जिसकी वहज से हमारी दिनचर्या की कई कार्य प्रभावित होते हैं. ऐसे में इस स्थिति पर गौर करने की जरूरत होती है.

2.संक्रमण

शरीर में कई संक्रमण फैलने की वजह से भी उंगलियों में सूजन की शिकायत हो सकती है. जिसमें हर्पेटिक व्हाइटलो (Herpetic whitlow), पारोनीचिया (Paronychia), फेलन (Felon) संक्रमण शामिल है. उंगलियों में इन संक्रमण के फैलने से आपकी उंगलियों में सूजन के साथ-साथ कई तरह के लक्षण दिख सकते हैं. जैसे- मवाद के साथ-साथ दर्द होना, दाद नुमा संक्रमण, खूनी फफोले इत्यादि हो सकते हैं. उंगलियों में इस तरह के संक्रमण फैलने से शरीर में भी संक्रमण फैल सकते हैं, इस स्थिति में तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़ें:घर पर Coconut Keratin Spa Cream बनाकर डेमेज बालों को करें रिपेयर

3.ट्रिगर फिंगर

ट्रिगर फिंगर से ग्रसित व्यक्तियों की उंगली में अकड़न आ जाती है. 68.6 जिसकी वजह से टेंडॉन में सूजन हो सकती है. टेंडॉन्स स्केलेटल मांसपेशियों से जुड़े हुए टिशूज को कहा जाता है. रुमेटाइटिस अर्थराइटिस और डायबिटीज से प्रभावित मरीजों में यह समस्या काफी आम है. इस स्थिति से बचने के लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श की आवश्यकता होती है.

4.कार्पल टनल सिंड्रोम

कार्पल टनल सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति हैं, जिसमें मरीज के हाथ सुन्न पड़ जाते हैं. कुछ मामलों में मरीज की उंगलियां बेकार और सूजी हुई लगती हैं. इसके अलावा इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति को दर्द, झुनझुनी या सुन्नता महसूस हो सकती है. कनिष्ठ उंगली को छोड़कर बाकी सभी उंगलियों को यह समस्या प्रभावित कर सकती है. मांसपेशियों का कमजोर होना इस बीमारी का कारण होता है.

यह भी पढ़ें:क्या आपकी सांसों से आती है बदबू? तो फटाफट अपनाएं ये घरेलू आसान टिप्स

5.सारकॉइडोसिस

एक अन्य कारण में सारकॉइडोसिस भी शामिल है जो कि एक ऑटोइम्यून डिसीज है.  इसके कारण लिवर, दिल, फेफड़ों और अन्य अंगों पर प्रभाव पड़ता है. यह जानलेवा भी हो सकती. हड्डियों के अलावा मांसपेशियां भी प्रभावित हो सकती है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved