Home > इन देशों में शहरों के नाम रखे गए अजीबोगरीब, आप भी सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इन देशों में शहरों के नाम रखे गए अजीबोगरीब, आप भी सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

किसी भी जगह का नाम होना जरूरी है, जिससे हम उसे याद रख सकें. लेकिन अगर उनके नाम अजीब हों, तो? दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनके शहरों के नाम सुनते ही लोगों को हंसी आने लगती है, तो चलिए जानते हैं.

Written by:Stuti
Published: February 27, 2022 02:27:19 New Delhi, Delhi, India

हर किसी जगह का कोई न कोई नाम होता है. शहरों और कस्बों के नाम इस तरह रखे जाते हैं कि लोगों को याद रहें. लेकिन अगर शहरों के नाम इस तरह रखे गए हों, जिससे आपको बोलने में हंसी आ जाए तो आप क्या करेंगे? कई ऐसे देश हैं जिनके शहरों के नाम सुनते ही लोगों को हंसी आने लगती है, तो चलिए जानते हैं.

मुर्गी

जब 1902 में इस शहर को शामिल किया जाना था, तब लोगों ने इसका नाम “पर्मिगन” रखने का सुझाव दिया था. लेकिन किसी की भी सहमति न होने होने की वजह से आखिर में इस जगह का नाम ‘चिकन’ रख दिया.

यह भी पढ़ें: करोड़ों की कीमत से बनी हैं दुनिया की सबसे महंगी धार्मिक इमारतें, देखने वाले रह जाते हैं हैरान

बोरिंग

आपने बिल्कुल सही समझा, यह एक शहर का नाम है जो ओरेगॉन (यूएस) में स्थित है. बोरिंग का नाम यूनियन सैनिक विलियम हैरिसन बोरिंग के नाम पर रखा गया था.

नो नेम

नो नेम भी एक शहर का नाम है. यह गारफील्ड काउंटी, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक जगह है, नो नेम क्रीक और नो नेम कैन्यन के पास स्थित है. जब शहर का नाम रखने के लिए लोगों को प्रश्नावली भेजी गई तो उन्होंने उसमें नो नेम लिख दिया. इसमें अधे से ज्यादा लोगों ने नो नेम लिखा था.

यह भी पढ़ें: रूसी सैनिक से इस तरह भिड़ी यूक्रेनी महिला की सब रह गए दंग, वीडियो वायरल

मोरॉन

मोरॉन का मतलब होता है मूर्ख, तो यह भी एक शहर का नाम रखा गया है. मोरोन डे ला फ्रोंटेरा स्पेन के सेविले प्रांत में एक स्पेनिश शहर है. इस शहर के नाम में कई बदलाव किए गए थे, पहले ‘अल्मोरोल’ फिर ‘मौरोरम’ से ‘मावरोर’ और अंत में ‘मोरॉन’ में बदल गया.

यह भी पढ़ें: Salman Khan से लेकर Alia Bhatt तक की ये फिल्में हुई हैं यूक्रेन में शूट, दिखाए गए खूबसूरत सीन

एक्सीडेंट

इस शहर का नाम एक्सीडेंट इसलिए नहीं रखा गया कि यहां एक्सीडेंट होते हैं. यहां कोई भी जा सकता है. 1786 में भूमि सर्वेक्षण के दौरान जब ब्रुक बील और विलियम डीकिन्स जूनियर मैरीलैंड में इस क्षेत्र में अलग-अलग सर्वेक्षण कर रहे थे, जो डीकिन्स ने दावा किया कि बील द्वारा इस शहर को ‘बाय एक्सीडेंट’ पहले से देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: ये दुनिया की ऐसी जगह जहां स्थापित हैं लाखों शिवलिंग, वजह है बेहद रोचक

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved